- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां और हरी साड़ी में दिखीं यामी गौतम, सुहागन लुक में बेहद खूबसूरत लगी एक्ट्रेस
मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां और हरी साड़ी में दिखीं यामी गौतम, सुहागन लुक में बेहद खूबसूरत लगी एक्ट्रेस
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि यामी की शादी बेहद सीक्रेट रही। जैसे ही यामी ने अपनी शादी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की फैन्स चौंक गए। वहीं, कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उन्हें शादी की बधाई दी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में यामी की शादी बेहद सिम्पल तरीके से हुई।
शादी समारोह में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ 18 लोग शामिल हुए, जिसमें लड़के वालों की तरफ से 5 लोग ही थे। यामी की शादी की कुछ इनसाइड फोटोज अब सामने आई हैं। यामी ने शादी में डार्क लाल रंग की साड़ी पहनी थी। साथ में बड़ा सा मांग टीका, नथ और हैवी नेकलेस कैरी कर रखा था। हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहन वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
शादी के बाद यामी ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की है। इन फोटोज में वे हाथों में मेहंदी लगाए बेहद खुश नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ऑरेज का सलवार सूट पहन रखा है। फोटोज शेयर कर उन्होंने लिखा- और डियर, चिंता क्यों, जो आपके लिए है वो हमेशा आपको ढूंढ लेगा।
वहीं, दूल्हा बने आदित्य ने सफेद शेरवानी और पगड़ी पहन रखी थी। उन्होंने डार्क लाल रंग की बॉर्डर वाला सफेद दुपट्टा कैरी कर रखा था। यामी-आदित्य की फोटो पर दीया मिर्जा, जैकलीन फर्नाडिज, नेहा धूपिया, भूमि पेडनेकर, विक्रांत मैसी जैसे कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी।
बता दें कि उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक में यामी गौतम ने रॉ एजेंट का रोल प्ले किया था। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान यामी गौतम और आदित्य धर के बीच पहले दोस्ती और फिर प्यार हुआ। पहले दोनों दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे करीब आए। हालांकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप की बात कभी सामने नहीं आने दी।
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक आदित्य की डेब्यू फिल्म थी और इसके लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। आदित्य डायरेक्टर के साथ राइटर और गीतकार भी हैं। दिल्ली में 12 मार्च, 1983 को जन्मे 38 साल के आदित्य ने काबुल एक्सप्रेस, तेज, आक्रोश, हाल-ए-दिल जैसी फिल्मों के डायलॉग, स्क्रीनप्ले और गाने लिखे हैं।
फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली यामी गौतम ने कई मशहूर टीवी शोज और विज्ञापन में काम किया है। उन्होंने बदलापुर, एक्शन जैक्सन, सनम रे, जुनूनियत, काबिल, सरकार 3, बत्ती गुल मीटर चालू और बाला में काम किया है।
यामी गौतम हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की रहने वाली हैं। गोहर में उन्होंने अपना एक घर भी खरीदा है। यामी अक्सर यहां आती रहती हैं। धर्मशाला में उनका ननिहाल है। हालांकि, यामी का परिवार चंडीगढ़ में सेटल है।
बता दें कि एक वक्त यामी का नाम एक्टर पुलकित सम्राट के साथ जुड़ा था। इतना ही नहीं उनपर यह आरोप भी लगा था कि उन्हीं की वजह से पुलकित और उनकी पत्नी श्वेता रोहिरा के बीच तलाक हुआ था। श्वेता रिश्ते में सलमान खान की राखी बहन लगती हैं।