- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Year Ender 2022 : लता मंगेशकर, सिद्धू मूसेवाला समेत 8 सेलेब्रिटी ने कहा दुनिया को अलविदा, देखें मौत की वजह
Year Ender 2022 : लता मंगेशकर, सिद्धू मूसेवाला समेत 8 सेलेब्रिटी ने कहा दुनिया को अलविदा, देखें मौत की वजह
- FB
- TW
- Linkdin
इस साल, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने कई रत्न खो दिए, जिनमें राजू श्रीवास्तव, बप्पी लाहिड़ी, प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर (Raju Srivastava, Bappi Lahiri, Lata Mangeshkar) केके, सिध्दू मूसेवाला, पंडित बिरजू महाराज, सिद्धांत सूर्यवंशी, अरुण बाली ( KK, Sidhu Musewala, Pandit Birju Maharaj, Siddhant Suryavanshi, Arun Bali) शामिल हैं।
लता मंगेशकर
स्वर कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar ) का लंबी बीमारी के बाद 6 फरवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था । उसी शाम उन्हें शिवाजी पार्क में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उनकी शव यात्रा में पीएम नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शाहरुख खान समेत बॉलीवुड के तमाम स्टार और हजारों फैंस शामिल हुए थे।
बप्पी लाहिड़ी
गायक-संगीतकार आलोकेश उर्फ बप्पी लाहिड़ी ( Bappi Lahiri ) का 16 फरवरी को देर रात निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक OSA (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) से उनकी मृत्यु हो गई। उन्हें कई तरह की बीमारियों ने घेर रखा था। उन्हें किंग ऑफ डिस्को कहा जाता है।
के.के.
53 वर्षीय प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ KK का 31 मई 2022 को उस समय निधन हो गया था, जब वह नज़रूल मंच में गुरुदास कॉलेज द्वारा आयोजित एक इवेंट में परफॉरमेंस दे रहे थे। इस सिंगिग परफॉर्मेंस के दौरान केके असामान्य हो गए थे। जब वे अपने होटल में लौटे तो अचेत हो गए, इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सिद्धू मूसेवाला
फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ( Sidhu Moosewala ) की 29 मई को हत्या कर दी गई थी। सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड पर उनके मर्डर का मास्टरमाइंड होने का संदेह है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य गोल्डी बराड़ 2017 में कनाडा से यूएसए चला गया था। उसने ऑर्गेनाइजेशन ने मूसेवाला की नृशंस हत्या की जिम्मेदारी ली थी। ताजा घटनाक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के मुताबिक सतिंदरजीत को बीते दिनों कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है ।
पंडित बिरजू महाराज
पंडित बिरजू महाराज ( Pandit Birju Maharaj ) भारतीय नृत्य- संगीत जगत की जीवंत गाथा बन चुके थे। उनकी किडनी खराब हो गईं थी, वे काफी समय से डायलिसिस पर थे, उन्हें हार्ट अटैक की वजह से अस्पताल लाया गया था। 17 जनवरी को उनका निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव ( Raju Srivastav) का एम्स में लंबे इलाज के दौरान 21 सितंबर को 58 साल की उम्र में निधन हो गया था । इससे पहले राजू श्रीवास्तव को जिम में गिरने के बाद सीने में दर्द की शिकायत थी, उन्हें लंबे वक्त तक वेंटिलेटर पर रखा गया था।
अरुण बाली
दिग्गज भारतीय अभिनेता अरुण बाली ( Arun Bali ) का 7 अक्टूबर, 2022 को निधन हो गया, अपने लंबे करियर में उन्होंने कई फिल्मों और टीवी शो में किरदार निभाया था । उन्हें आखिरी बार अमिताभ बच्चन, नीतू गुप्ता, रश्मिका स्टारर गुडबाय में देखा गया था।
सिद्धांत सूर्यवंशी
टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Surryavanshi ) का जिम में वर्कआउट करने के दौरान निधन हो गया। उन्होंने कुकुसुम, वारिस और सूर्यपुत्र कर्ण जैसी सीरीज़ में अहम किरदार निभाए थे।
ये भी पढ़ें-
कास्टिंग काउच झेला तो एक्ट्रेस ने प्रोफेशन ही बदल लिया, अब खोला इंडस्ट्री का काला चिट्ठा
SEXY उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस का सारी हद, जानें क्यों खुद को बताया- बेशर्म, बेहूदा और वल्गर
अजय देवगन की 'पत्नी' ने आखिर क्यों छुपाकर रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब जाकर किया खुलासा
Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत