- Home
- Business
- Money News
- PM मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लिए है यह स्कीम, कर्ज लेकर शुरू करें पसंद का काम; होगी कमाई
PM मोदी के आत्मनिर्भर भारत के लिए है यह स्कीम, कर्ज लेकर शुरू करें पसंद का काम; होगी कमाई
- FB
- TW
- Linkdin
कब शुरू हुई यह योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 1 जून, 2020 को इस योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को जो कर्ज दिया जाता है, उसके लिए कोई गारंटी नहीं ली जाती है। इसके अलावा लोन की शर्तें भी आसान होती हैं।
कितना दिया जाता है कर्ज
पीएम स्वनिधि योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा 10 हजार रुपए तक का लोन दिया जाता है। इससे रेहड़ी-पटरी वाले दोबारा अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। यह एक अनसिक्योर्ड लोन है, क्योंकि इसके लिए किसी तरह की गारंटी नहीं ली जाती है।
किन्हें मिल सकता है लोन
यह लोन सड़क के किनारे दुकान चलाने वालों को दिया जाता है। ठेले पर सामान बेचने वाले, फल-सब्जी का छोटा-मोटा कारोबार करने वाले, लॉन्ड्री, सैलून और पान की दुकान चलाने वाले भी यह लोन ले सकते हैं।
कितना लगता है ब्याज
इस योजना के तहत बहुत ही रियायती दरों पर कर्ज दिया जाता है। जो लोग समय से कर्ज का भुगतान कर देते हैं, उन्हें ब्याज में छूट भी दी जाती है।
कितना है सरकारी आवंटन
केंद्र सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स की मदद के लिए यह स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के लिए कुल 500 करोड़ रुपए की राशि रखी गई है। इस लोन स्कीम में किसी तरह की कोई कड़ी शर्त नहीं रखी गई है।
कितने लोगों को होगा फायदा
सरकार का मानना है कि इस योजना से करीब 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा मिलेगा। जानकारों का मानना है कि सरकार की इस स्कीम से स्ट्रीट वेंडर्स को सूदखोरों के चंगुल से मुक्ति मिलेगी। अक्सर लोग मजबूरी में सूदखोरों से कर्ज लेते हैं और उन्हें भारी ब्याज भरना पड़ता है।
कैसे कर सकते हैं आवेदन
इस योजना के तहत लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करन होगा। सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद कम्प्यूटर की स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा। होम पेज पर प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन दिखाई देगा। इसमें 3 स्टेप को टीक से पढ़ने के बाद व्यू मोर पर क्लिक करें। यहां लोन लेने के तमाम नियम और शर्तें दिखाई देंगी।
फॉर्म करें डाउनलोड
इस पेज पर आपको फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा। वहां क्लिक करते ही स्वनिधि स्कीम का फॉर्म सामने आ जाएगा। यह पीडीएफ फॉर्मेट में होगा। एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोज करने के बाद उसमें सारी जानकारी भर दें। फिर जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म को अधिकृत संस्थानों में जमा कर दें। इसके बाद लोन स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू होगी। अगर आपका लोन स्वीकृत होता है, तो आपको इसकी जानकारी तत्काल दे दी जाएगी।