- Home
- Business
- Money News
- हैवी डिस्काउंट और कैशबैक के चलते इन बैंकों पर लगे गंभीर आरोप, रिजर्व बैंक से लगाई छोटे कारोबारियों ने गुहार
हैवी डिस्काउंट और कैशबैक के चलते इन बैंकों पर लगे गंभीर आरोप, रिजर्व बैंक से लगाई छोटे कारोबारियों ने गुहार
बिजनेस डेस्क। फेस्टिव सेल में दिए जाने वाले हैवी डिस्काउंट और ऑफर्स की वजह से अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) समेत कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बैंकों से सांठगांठ के आरोप लगे हैं। व्यापारियों ने इसकी शिकायत बैंकिंग रेग्युलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से की है। इसे लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) ने कहा कि इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से सामान खरीदने पर बैंकों की ओर से दिए जाने वाले कैशबैक ऑफर और इंस्टेंट डिस्काउंट से छोटे कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।(फाइल फोटो)

क्या कहा कैट ने
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) का कहना है कि आज देश के कई बैंक इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को डिस्काउंट देकर बढ़ावा दे रहे हैं। लेकिन इसका नुकसान छोटी दुकान चलाने वाले व्यापारियों को हो रहा है। हर आदमी सस्ते में सामान खरीदना चाहता है और इसलिए लोग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ही ऑर्डर बुक करते हैं।
(फाइल फोटो)
क्या कहा कैट के अध्यक्ष ने
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल का कहना है कि वे बैंक और अमेजन-फ्लिपकार्ट के कार्टेल की जांच और इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) में एक अलग शिकायत दर्ज कराएंगे। इस तरह की सांठगांठ से देश के छोटे व्यापारियों को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है।
(फाइल फोटो)
रिजर्व बैंक से की गई शिकायत
छोटे कारोबारियों की संस्था कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को इस संबध में एक ज्ञापन भेजा है। इसमें कहा गया है कि कई बैंक अमेजन और फ्लिपकार्ट के ई-कॉमर्स पोर्टल से किसी भी प्रोडक्ट की खरीद पर समय-समय पर 10 फीसदी की छूट या कैशबैक दे रहे हैं। इनमें एचडीएफसी (HDFC Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), सिटी बैंक (Citibank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एचएसबीएस बैंक (HSBC Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), आरबीएल बैंक (RBL Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) प्रमुख हैं।
छोटी दुकानों पर नहीं मिलती छूट
कैट का कहना है कि ये सभी बैंक क्रेडिट (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिए खरीददारी करने पर ग्राहकों को छूट देते हैं, लेकिन ग्राहक वही सामान किसी दुकान से खरीदेगा तो उसे कार्ड से पेमेंट करने पर छूट नहीं मिलेगी। बैंकों के इस भेदभाव की वजह से छोटे कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
(फाइल फोटो)
हो रहा है नियमों का उल्लंघन
कैट का कहना है कि इस तरह के ऑफर देकर ये सभी कंपनियां ऑनलाइन पोर्टल से सामान खरीदने के लिए ग्राहकों को प्रलोभन दे रहे हैं, जो संविधान के अनुच्छेद 19 और अनुच्छेद 301 का उल्लंघन है। ये दोनों अनुच्छेद भारत में व्यापार और वाणिज्य की स्वतंत्रता की गारंटी देते हैं।
(फाइल फोटो)
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News