- Home
- Business
- Money News
- चेहरे से ही नहीं, दिल से भी बेहद खूबसूरत हैं मुकेश अंबानी की बहू, शादी से पहले करती थी ये काम
चेहरे से ही नहीं, दिल से भी बेहद खूबसूरत हैं मुकेश अंबानी की बहू, शादी से पहले करती थी ये काम
- FB
- TW
- Linkdin
रेलवे स्टेशन पर कर रही हैं ब्यूटीफिकेशन
इस तस्वीर में श्लोका के अलावा उनके कुछ दोस्त भी नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें साल 2016 की दान उत्सव वीक की हैं। इसमें श्लोका वाइट टी-शर्ट और ट्रैक सूट में सैंडहर्स्ट रोड रेलवे स्टेशन मुंबई की दीवारों पर पेंटिंग करती हुई नजर आ रही हैं। श्लोका मेहता के साथ उनकी कनेक्ट फॉर कम्युनिटी (CF) की टीम के वॉलन्टियर्स, फैमिली और फ्रेंड्स ब्यूटीफिकेशन का काम कर रहे है। वे कुछ स्लोगन्स भी लिख रहे हैं।
सलाम बालक ट्रस्ट के शेल्टर होम में
उसी फैन पेज पर श्लोका मेहता की एक और तस्वीर भी सामने आई है, जो दिसंबर 2017 की है। इस तस्वीर में आकाश अंबानी भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। इसमें कनेक्ट फॉर कम्युनिटी (CF) के 2 साल पूरे होने की खुशी में श्लोका के साथ ऑर्गनाइजेशन की टीम, वॉलन्टियर्स और फ्रेंड्स ने सलाम बालक ट्रस्ट के शेल्टर होम के ब्यूटीफिकेशन का काम किया। इसमें आकाश अंबानी ने भी श्लोका का साथ दिया।
डाउन टू अर्थ हैं श्लोका
श्लोका मेहता भले ही बहुत अमीर घराने से तालुक रखती हैं और उनकी शादी भी बहुत ही अमीर खानदान में हुई है, लेकिन वे बेहद डाउन टू अर्थ हैं। वे आम लोगों के बीच रह कर उनकी खुशी के लिए काम करती हैं। एक इंटरव्यू में श्लोका ने यह कहा था कि उन्हें आम लोगों का जीवन जीना पसंद है।
कहां हुई पढ़ाई
श्लोका मेहता की शुरुआती पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस और लॉ में मास्टर्स की डिग्री हासिल की।
सोशल वर्क है पैशन
सोशल वर्क श्लोका मेहता का पैशन है। वे स्टूडेंट लाइफ से ही सोशल वर्क से जुड़ी रही हैं। साल 2014 से श्लोका मेहता रोजी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर का पद संभाल रही हैं। यह संस्था सोशल वर्क से जुड़े कई तरह के काम करती है।
कनेक्टफॉर कम्युनिटी की हैं को-फाउंडर
श्लोका मेहता एक ऑर्गनाइजेशन कनेक्टफॉर कम्युनिटी की को-फाउंडर भी हैं। यह संस्था खास कर गरीब बच्चों की मदद के लिए काम करती है। कनेक्टफॉर के जरिए गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद की जाती है। साथ ही उन्हें जरूरी हेल्थ फैसिलिटी भी मुहैया कराई जाती है।
फैमिली बिजनेस में देती हैं वक्त
श्लोका मेहता फैमिली के बिजनेस में भी समय देती हैं। अपने पति आकाश अंबानी से बिजनेस से जुड़े प्लान पर वे बातचीत करती हैं और अपनी राय भी देती हैं। घर में वे बहुत सादगी से रहती हैं।
बेहद खूबसूरत हैं श्लोका
श्लोका मेहता की खूबसूरती बेमिसाल है, लेकिन वे दिखावा करना पसंद नहीं करती हैं। कहीं किसी भी भी पार्टी में जाना हो तो वह अपनी सास नीता अंबानी के साथ जाना ही पसंद करती हैं। हर फील्ड की सेलिब्रिटीज के साथ उनके बड़े ही अच्छे संबंध हैं, लेकिन बहुत ज्यादा लाइम लाइट में रहना श्लोका मेहता को पसंद नहीं है।
आकाश अंबानी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना है पसंद
श्लोका मेहता के पति आकाश अंबानी बिजनेस से जुड़े कामों में काफी व्यस्त रहते हैं। लेकिन जैसे ही उन्हें समय मिलता है, वे वाइफ श्लोका मेहता के साथ समय बिताते हैं। श्लोका मेहता को अपने पति के साथ समय बिताना बेहद पसंद है। जब भी उन्हें समय मिलता है, वे लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाते हैं।
फ्रेंड्स के साथ
श्लोका मेहता को अपने पुराने फ्रेंड्स के साथ भी एन्जॉय करना काफी पसंद है। वैसे, बिजी शेड्यूल की वजह से इसके मौके अब कम ही मिलते हैं। लेकिन फिर भी समय-समय पर श्लोका मेहता अपनी दोस्तों के साथ मिल कर काफी एन्जॉय करती हैं।