- Home
- Business
- Money News
- क्या कोरोना वायरस से मौत के बाद लाशों को ऐसे लगा रहे ठिकाने? बर्बाद होने की ओर चीन के कारोबार
क्या कोरोना वायरस से मौत के बाद लाशों को ऐसे लगा रहे ठिकाने? बर्बाद होने की ओर चीन के कारोबार
| Published : Feb 14 2020, 02:54 PM IST / Updated: Feb 14 2020, 03:02 PM IST
क्या कोरोना वायरस से मौत के बाद लाशों को ऐसे लगा रहे ठिकाने? बर्बाद होने की ओर चीन के कारोबार
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
चीन, दुनियाभर में फोन और डिजिटल उपकरणों का निर्माण करने वाले बड़े देशों में है। मगर कोरोना वायरस की वजह से चीन से होने वाला निर्यात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारत समेत दुनिया के कई देशों के कारोबार में गिरावट दर्ज की जा रही है।
29
इतना ही नहीं चीन के आंतरिक कारोबार पर भी कोरोना का असर पड़ा है। घरेलू कारोबार इस वक्त लगभग ठंडा हो गया है। चीन के तमाम इलाकों में महामारी का खौफ इस कदर है कि तमाम कारोबार ठप से पड़ गए हैं। सोशल मीडिया पर तो कई सारे वीडियो वायरल हैं और इन्हें कोरोना वायरस से जोड़कर अलग अलग दावे किए जा रहे हैं।
39
एक और वायरल वीडियो में दावा है कि चीन के अस्पताल में कोरोना की वजह से मौतों के बाद शवों को बैग में भर भरकर निस्तारण के के लिए ले जाया जा रहा है। ट्विटर पर वायरल एक दूसरे वीडियो में जमीन पर बहुत सारे स्मार्टफोन बिखरे नजर आ रहे हैं। दो आदमी इन्हें बटोरते दिखते हैं। वीडियो के साथ कहा गया है कि ये स्मार्टफोन वुहान में कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के हैं। स्मार्ट फोन की संख्या से अंदाजा लगा सकते हैं कि वुहान में मरने वालों की संख्या कितनी है?
49
एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वुहान में चीनी प्रशासन एक अपार्टमेंट के मुख्य एंट्री और एग्जिट गेट को वैल्डिंग के जरिए स्थायी रूप से बंद कर रहा है। ताकि कोरोना के संदिग्ध मरीज बाहर न जा सकें और इसे फैलाने से रोका जा सके।
59
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। इसके साथ दावा किया गया है कि कोरोना वायरस फैलने के बाद एक-दूसरे को टच नहीं किया जा रहा है। दुकानदार भी दूर से ही लोगों को सामान दे रहे हैं।
69
ट्विटर पर एक और वीडियो वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना की वजह से अपने घरों में भी लोग दम तोड़ रहे हैं और चीनी प्रशासन उनकी लाशों को बैग में भरकर निस्तारण के लिए ले जा रहा है।
79
चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1,113 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन ने इसे इन्टरनेशनल इमरजेंसी करार दिया है। सबसे ज्यादा प्रभावित चीन के हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।
89
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक चीन में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 44 हजार से ज्यादा तक पहुंच गई है।
99
सोशल मीडिया पर चीन में कोरोना वायरस से जुड़े तमाम वीडियो अलग अलग दावों के साथ शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि बहुत सारे वीडियो की प्रामाणिकता पर कोई दावा नहीं किया जा सकता।