- Home
- Business
- Money News
- फोन और सोशल मीडिया पर करेंगे ये गलतियां तो हो सकते हैं जालसाजी के शिकार, जानें क्या बरतें सावधानी
फोन और सोशल मीडिया पर करेंगे ये गलतियां तो हो सकते हैं जालसाजी के शिकार, जानें क्या बरतें सावधानी
- FB
- TW
- Linkdin
ट्वीट कर दी चेतावनी
इम्प्लॉइज प्रोविंडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन( EPFO) ने ट्वीट करके सब्सक्राइबर्स को चेतावनी दी है। ईपीएफओ ने कहा है कि एक छोटी-सी गलती से भी कोई जीवन भर की कमाई से हाथ धो दे सकता है।
(फाइल फोटो)
पर्सनल डिटेल नहीं करें शेयर
ईपीएफओ ने कहा है कि कभी भी फोन या सोशल मीडिया पर अपने पर्सनल डिटेल्स जैसे आधार कार्ड, यूएएन, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी नहीं दें। आजकल ऐसे कई गिरोह लोगों से किसी बहाने से ये जानकारियां हासिल करन की कोशिश करते हैं। यही नहीं, अगर कोई आपसे किसी काम के लिए बैंक में पैसा जमा करने को कहे तो तुरंत सावधान हो जाएं।
(फाइल फोटो)
EPFO नहीं मांगता ये जानकारी
ईपीएफओ ने अपनी वेबसाइट और ट्विटर पर लिखा है कि संगठन किसी से फोन पर पैन कार्ड, आधार कार्ड नंबर या बैंक डिटेल से जुड़ी किसी तरह की जानकारी नहीं मांगता है। इसलिए अगर कोई कॉल कर के इस तरह की जानकारी मांगता हो तो हर्गिज ये सारी डिटेल्स नहीं दें।
(फाइल फोटो)
कर सकते हैं शिकायत
अगर आप इस तरह के किसी फ्रॉड का शिकार होते हैं या किसी जालसाज के मैसेज की शिकायत करना चाहते हैं, तो श्रम मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद आपकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
(फाइल फोटो)
EPFO से भी कर सकते हैं संपर्क
इस तरह का फ्रॉड होने या फोन पर संदिग्ध मैसेज आने के बाद आप सीधे EPFO से भी संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप EPFO के टोल फ्री नंबर 1800118005 पर संपर्क कर सकते हैं, जो सप्ताह के हर दिन 24 घंटे तक खुला रहता है।
(फाइल फोटो)
ट्विटर या फेसबुक के जरिए कर सकते संपर्क
इसके अलावा, आप ट्विटर या फेसबुक के जरिए भी EPFO से संपर्क कर सकते हैं और अपनी परेशानी के बारे में बता सकते हैं। बता दें कि EPFO के 6 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। इनमें 12 लाख नियोक्ता और 65 लाख पेंशनर्स भी शामिल हैं। EPFO अपने सब्सक्राइबर्स को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराता है।
(फाइल फोटो)