- Home
- Business
- Money News
- भगोड़े विजय माल्या का Kingfisher कैलेंडर था फेमस, कई बॉलीवुड हीरोइनें रह चुकी हैं 'किंगफिशर गर्ल'
भगोड़े विजय माल्या का Kingfisher कैलेंडर था फेमस, कई बॉलीवुड हीरोइनें रह चुकी हैं 'किंगफिशर गर्ल'
- FB
- TW
- Linkdin
किंगफिशर इंस्टाग्राम अकाउंट
किंगफिशर के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना हुआ है। इस पर कैलेंडर के लिए होने वाले फोटोशूट में शामिल मॉडल्स की फोटोज को पोस्ट किया जाता था।
फेमस फोटोग्राफर करते थे फोटोशूट
विजय माल्या के किंगफिशर कैलेडर को फेमस फोटोग्राफर अतुल कास्बेकर शूट करते थे। वे शुरुआत से ही इस कैलेंडर की मेकिंग से जुड़े रहे हैं।
2018 में ये मॉडल्स हुई थीं शामिल
विजय माल्या ने जो किंगफिशर कैलेंडर मेकिंग का जो वीडियो ट्वीट किया था, उसमें मॉडल इशिका शर्मा, प्रियंका मूडले, प्रियंका करुणाकरन और मिताली रैनौरे शामिल हुई थीं।
कब हुई थी इस कैलेंडर की शुरुआत
किंगफिशर कैलेंडर विजय माल्या के यूबी ग्रुप द्वारा पब्लिश किया जाता था। भारत में इसे फीमेल मॉडल्स के लिए बेस्ट लॉन्चिंग प्लेटफ़ॉर्म माना जाता था। इसकी शुरुआत साल 2003 में हुई थी।
शूटिंग लोकेशन तय करता था माल्या
किंगफिशर कैलेंडर के लिए होने वाली शूटिंग के लिए लोकेशन खुद विजय माल्या ही तय करता था। इसके बाद अतुल कास्बेकर 20-22 लोगों के क्रू के साथ शूटिंग का टाइम टेबल फिक्स करते थे।
कितने दिन होती थी शूटिंग
कैलेंडर के लिए 12 से 14 दिनों तक लगातार शूटिंग होती थी। फोटोशूट पूरा हो जाने के बाद विजय माल्या अतुल कास्बेकर के साथ मिल कर खुद फोटोज फाइनल करता था। जो फोटोज माल्या सिलेक्ट करता था, उसे ही कैलेंडर में पब्लिश किया जाता था।
किंगफिशर विला
विजय माल्या का गोवा में यह किंगफिशर विला मशहूर है। यहां किंगफिशर कैलेंडर में शामिल होने वाली मॉडल्स को खास पार्टी दी जाती थी। दुनिया की मशहूर सेलिब्रिटीज इस विला में मौज-मस्ती करने आ चुकी हैं।
किंगफिशर मॉडल बनने के लिए जरूरी शर्त
फैशन फोटोग्राफर अतुल कास्बेकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किंगफिशर मॉडल बनने के लिए लुक्स के अलावा टोंड और फिट बॉडी का होना जरूरी है। मॉडल की हाइट 5 फीट, 8 इंच या उससे ज्यादा होनी चाहिए। रंग सांवला हो या गोरा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लंबी टांगों वाली लड़कियों को प्रायोरिटी दी जाती थी।
कई बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं किंगफिशर गर्ल
किंगफिशर के कैलेंडर में शामिल हुईं कई मॉडल्स ने बॉलीवुड में अच्छा नाम कमाया और सफल रहीं। दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, याना गुप्ता, सारा-जेन डियास, ब्रूना अब्दुल्लाह, प्रीति देसाई, नपगिस फखरी, मोनी कंगना दत्ता, ईशा गुप्ता, सोनाली राउत, लीजा हेडन, नतालिया कौर, टीना देसाई, सैयामी खेर समेत कई एक्ट्रेस किंगफिशर गर्ल रह चुकी हैं।
किंगफिशर कैलेंडर की एक मॉडल।
किंगफिशर कैलेंडर की एक मॉडल।
किंगफिशर कैलेंडर की एक मॉडल।
किंगफिशर कैलेंडर की एक मॉडल।
किंगफिशर कैलेंडर की एक मॉडल।
किंगफिशर कैलेंडर की एक मॉडल।
किंगफिशर कैलेंडर की एक मॉडल।