8 लाख रु. कमाई की गारंटी, लगाइए इतना पैसा; जबरदस्त है Post Office की यह स्कीम
बिजनेस डेस्क। आजकल बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर मिलने वाले ब्याज दर में कमी आ रही है। वहीं, पोस्ट ऑफिस की कुछ ऐसी बचत योजनाएं हैं, जिनमें निवेश कर अच्छा फायदा हासिल किया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम मे निवेश करने से कई बार बैंकों से ज्यादा बढ़िया रिटर्न मिल जाता है। इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स स्कीम (NSC) एक बेहतर ऑप्शन है। इसमें बैंकों की एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
सुरक्षित रहता है पैसा
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। फ्रैंकलिन टेम्पलटन क्राइसिस मामले के बाद निवेशक डेट फंड को लेकर सतर्क हो गए हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस में जमा पैसा डूब नहीं सकता। इसमें जमा राशि पर सॉवरेन गांरटी होती है।
कितना है ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स स्कीम में फिलहाल सालाना 6.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसे सालाना आधार पर कम्पाउंड किया जाता है।
क्या है स्कीम का टेन्योर
नेशनल सेविंग्स स्कीम का टेन्योर 5 साल का है। वैसे, मेच्योरिटी पूरा होने के बाद इसे 5 साल के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है। इसे आगे भी जारी रखा जा सकता है।
कितना हो सकता है फायदा
अगर किसी ने पोस्ट ऑफिस की नेशनल सविंग्स स्कीम में 20 लाख रुपए जमा किए हैं, तो सालाना 6.8 फीसदी ब्याज की दर से 5 साल की मेच्योरिटी के बाद कुल 27.78 लाख रुपए मिलेंगे। इस तरह ब्याज का फायदा 7.78 लाख रुपए होगा।
नेशनल सेविंग्स स्कीम की खासियत
इस स्कीम में कोई भी वयस्क सिंगल अकाउंट में निवेश कर सकता है। वहीं, 3 वयस्क मिल कर जॉयंट अकाउंट खोल कर भी निवेश कर सकते हैं। यही नहीं, किसी नाबालिग की तरफ से उसका अभिभावक भी इस योजना में निवेश कर सकता है और सर्टिफिकेट खरीद सकता है। एनएससी को पासबुक के रूप में जारी किया जाता है।
इश्यू किया जा सकता है ट्रांसफर
एनएससी के VIII इश्यू को किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा इसके मेच्योर होने के पहले सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है। एक व्यक्ति से दूसरे को सर्टिफिकेट ट्रांसफर इश्यू होने की तारीख से मेच्योरिटी तक एक बार की जा सकती है।
मिलती है टैक्स छूट
एनएससी स्कीम में निवेश पर आयकर कानून की धारा 80C के तहत टैक्स से छूट मिलती है। यह छूट 1.5 लाख रुपए के निवेश पर ही मिलती है।
20 लाख जमा पर 8 लाख की कमाई
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 20 लाख रुपए जमा करने पर 8 लाख रुपए कमाने की गारंटी है। इस स्कीम में 5 साल की मेच्योरिटी के बाद 8 साख रुपए का ब्याज मिलेगा।
पूरी तरह सुरक्षित निवेश
बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस में निवेश 100 फीसदी सुरक्षित है। बैंक के डिफॉल्ट होने की हालत में वहां जमा राशि पर सिर्फ एक लाख रुपए तक की ही बीमा गारंटी होती है। यह गारंटी डिपॉजिट इन्श्योरेंस एंड क्रेडिट गांरटी कॉरपोरेशन (DICGC) कस्टमर्स को देता है, वहीं पोस्टऑफिस में जमा धन पर सॉवरेन गांरटी होती है। इसमें पैसा कभी डूब नहीं सकता।