- Home
- Business
- Money News
- अब आधार कार्ड के जरिए भी निकाल सकते हैं पैसे, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान
अब आधार कार्ड के जरिए भी निकाल सकते हैं पैसे, जानें किन बातों का रखना होगा ध्यान
बिजनेस डेस्क। आजकल आधार कार्ड (Aadhaar Card) का होना सबों के लिए जरूरी हो गया है। आधार के बिना कई जरूरी काम नहीं हो सकते। यह नागरिक पहचान पत्र के तौर पर सबसे महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट है। बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि अब आधार का इस्तेमाल करके बैंकों के एटीएम (ATM) से पैसे भी निकाल सकते हैं। इस तरह आधार के जरिए अब बैंकिंग ट्रांजैक्शन भी किया जा सकता है।आज देश में ऐसे लोगों की तादाद काफी है, जिनके पास एटीएम कार्ड की सुविधा नहीं है। वे बिना एटीएम कार्ड या पिन के ही बैंकिंग लेन-देन कर रहे हैं। जानें, आधार के जरिए कैसे निकाला जा सकता है पैसा।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है यह सुविधा
बैंकों के एटीएम से आधार के जरिए पैसे निकालने की इस सुविधा का नाम आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) है। यह सिस्टम खास तौर पर बैंकों के एटीएम से आधार के जरिए पैसा निकालने के लिए डेवलप किया गया है, ताकि जिन लोगों के पास एटीएम की सुविधा नहीं है, वे इसके जरिए ट्रांजैक्शन कर सकें।
(फाइल फोटो)
कहां से निकल सकते हैं पैसा
अभी तक लोग डेबिट कार्ड के जरिए एटीएम में जाकर पैसे निकालते रहे हैं, लेकिन अब आधार कार्ड के जरिए भी ऐसा आसानी से किया सकता है। आधार आधारित ATM मशीन के जरिए कैश निकालना ज्यादा सुविधाजनक है।
(फाइल फोटो)
कर सकते हैं ये भी काम
कैश निकालने के अलावा आधार के जरिए कैश डिपॉजिट, बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट निकालना और लोन का भुगतान भी किया जा सकता है। इसके जरिए पैन कार्ड (PAN Card), ई-केवाईसी (E-KYC) और लोन वितरण (Loan Distribution) जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।
(फाइल फोटो)
क्या है आधार AEPS
आधार आधारित भुगतान (AEPS) को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने तैयार किया है। इसके जरिए बैंक और वित्तीय संस्थान अपनी सेवाएं देने के लिए आधार नंबर और यूआईडीएआई ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करते हैं। इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मान्यता भी मिल चुकी है। इसके तहत फिंगरप्रिंट और मोबाइल नंबर ही डेबिट कार्ड के तौर पर काम करता है। इसके लिए पिन की जरूरत नहीं होती है।
(फाइल फोटो)
कैसे काम करता है Aadhaar माइक्रो एटीएम
आधार माइक्रो एटीएम पॉइंट ऑफ सेल (POS) डिवाइस की तरह काम करता है। इसका मकसद पिनलेस बैंकिंग को बढ़ावा देना है। इससे ट्रांजैक्शन पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता है। एटीएम की तरह इसमें कैश-इन और कैश-आउट नहीं होता है, बल्कि आधार माइक्रो एटीएम को ऑपरेटर संचालित करता है।
(फाइल फोटो)
किसे मिलेगी सुविधा
आधार से एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा के लिए बैंक अकाउंट से आधार को लिंक कराना जरूरी है। अगर आधार बैंक अकाउंट से लिंक नहीं हो तो इस सुविधा का लाभ नहीं मिल सकता है। आधार को आसानी से ब्रांच में जाकर अकाउंट से लिंक कराया जा सकता है।
(फाइल फोटो)