- Home
- Business
- Money News
- अभी भी नहीं भर पाए हैं इनकम टैक्स रिटर्न तो फिर भी है मौका, जानें इसके लिए क्या करना होगा
अभी भी नहीं भर पाए हैं इनकम टैक्स रिटर्न तो फिर भी है मौका, जानें इसके लिए क्या करना होगा
| Published : Jan 14 2021, 01:58 PM IST
अभी भी नहीं भर पाए हैं इनकम टैक्स रिटर्न तो फिर भी है मौका, जानें इसके लिए क्या करना होगा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
निर्धारित समय सीमा के भीतर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करने पर पेनल्टी देनी होती है। इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 139 के तहत इनकम टैक्स रिटर्न नहीं जमा करने पर 5,000 रुपए बतौर पेनल्टी देनी होती है। यह पेनल्टी तब देनी पड़ती है, जब इनकम टैक्स रिटर्न डेडलाइन के बाद और 31 दिसंबर से पहले भरा जाए। (फाइल फोटो)
27
इसके बाद यह पेनल्टी बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दी जाती है। इसके अलावा, देर से आईटीआर फाइल करने पर कुछ मामलों में ब्याज भी देना होता है। (फाइल फोटो)
37
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख के बाद जब कोई टैक्सपेयर अपना रिटर्न जमा करता है तो उसे बिलेटेड रिटर्न कहा जाता है। यह इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 139(4) के तहत आता है। इस सेक्शन के तहत कोई भी टैक्सपेयर अपने पिछले रिटर्न को फाइल कर सकता है। (फाइल फोटो)
47
इसी व्यवस्था के तहत एसेसमेंट ईयर 2019-20 के लिए 31 मार्च 2021 तक बिलेटेड रिटर्न फाइल किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए लेट फीस या पेनल्टी देनी होगी। बिना लेट फीस या पेनल्टी के अब आईटीआर फाइल नहीं किया जा सकता। (फाइल फोटो)
57
बिलेटेड रिटर्न पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 234F के तहत पेनल्टी लगती है। इस सेक्शन के तहत डेडलाइन के बाद और 31 दिसंबर से पहले आईटीआर फाइल करने पर 5,000 रुपए की पेनल्टी लगती है। इसके बाद यह रकम बढ़कर 10,000 रुपए हो जाती है। (फाइल फोटो)
67
हालांकि, अगर टैक्सपेयर की कुल आय 5,00,000 रुपए से ज्यादा नहीं है तो देर से आईटीआर फाइल करने की फीस 1,000 रुपए से ज्यादा नहीं होती है। अगर किसी व्यक्ति पर टैक्स बनता है और वह इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करता है, तो इसका खामियाजा उसे लेट फीस और कुछ टैक्स में छूट नहीं मिलने के रूप में उठाना पड़ सकता है। (फाइल फोटो)
77
अगर 60 साल से कम उम्र के व्यक्ति की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपए और 60 से 80 साल उम्र के व्यक्ति की इनकम 3 लाख रुपए है, तो उनके लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरना जरूरी नहीं है। वहीं, 80 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति की सालाना इनकम 5 लाख रुपए है, तो उनके लिए भी आईटीआर भरना अनिवार्य नहीं है। (फाइल फोटो)