- Home
- Business
- Money News
- इस ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं PF का बैलेंस, मिनटों में पता चल जाएगा अकउंट में कितना है पैसा
इस ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं PF का बैलेंस, मिनटों में पता चल जाएगा अकउंट में कितना है पैसा
| Published : Jan 14 2021, 10:00 AM IST
इस ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं PF का बैलेंस, मिनटों में पता चल जाएगा अकउंट में कितना है पैसा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
अब आप एक ऐप (App) के जरिए अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं। बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने इस ऐप को बनवाया है। इसका नाम उमंग ऐप (Umang App) है। (फाइल फोटो)
27
उमंग ऐप को अलावा आप ईपीएफओ (EPFO) की ऑफिशियल बेवसाइट से भी अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ प्रॉसेस की जानकारी होनी चाहिए। (फाइल फोटो)
37
उमंग ऐप (Umang App) पर पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में इस ऐप को डाउनलोड करें। इसके बाद इसे ओपन करें। लैंग्वेज सिलेक्ट करने के बाद आप अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाई कर लें। इसके बाद ऑल सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। (फाइल फोटो)
47
उमंग ऐप पर ऑल सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप EPFO पर आएं और बैलेंस चेक करने के लिए 'व्यू पासबुक' पर क्लिक करें। वहां अपना यूएएन (UAN) नंबर और ओटीपी (OTP) भरने के बाद मोबाइल स्क्रीन पर दिख रहे अगले स्टेप को फॉलो करें। इसके बाद आपको पासबुक और पीएफ बैलेंस दिखाई पड़ जाएगा। आप चाहें तो इसे अलग से नोट कर सकते हैं। (फाइल फोटो)
57
उमंग ऐप (Umang App) को आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) और एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इसमें आपको यूएएन (UAN) नंबर डाल कर लॉग इन करना होगा। (फाइल फोटो)
67
पीएफ (PF) अकाउंट में पैसा जमा कराने के लिए एक राशि तय होती है। इसमें कर्मचारी और कंपनी को हर महीने बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसदी जमा करना होता है। 12 फीसदी में 8.33 फीसदी राशि ईपीएफ किटी में जाती है, वहीं 3.67 फीसदी हिस्सा ईपीएफ में जमा होता है। (फाइल फोटो)
77
पीएफ के ई-पासबुक के लिए आपको ईपीएफओ (EPFO) के पोर्टल पर जाना होगा। वहां epfindia.gov.in पर ई-पासबुक के लिए क्लिक करना होगा। इसके बाद में एक नया पेज ओपन होगा। वहां यूजर नेम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद में नया पेज ओपन होगा, जहां सारी डिटेल्स आ जाएगी। (फाइल फोटो)