- Home
- Business
- Money News
- Post Office की इस स्कीम में मिल रहा बैंक FD से ज्यादा ब्याज, बेटी का भविष्य भी रहेगा सुरक्षित
Post Office की इस स्कीम में मिल रहा बैंक FD से ज्यादा ब्याज, बेटी का भविष्य भी रहेगा सुरक्षित
- FB
- TW
- Linkdin
कितना मिल रहा ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना में फिलहाल 7.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। किसी भी बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना में इतना ब्याज नहीं मिल रहा। इस योजना के तहत अकाउंट पोस्ट ऑफिस के अलावा किसी बैंक में भी खोला जा सकता है।
(फाइल फोटो)
कब खोल सकते हैं खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी बच्ची के 10 साल की उम्र पूरी होने के पहले खोला जा सकता है। कम से कम 250 रुपए की राशि से यह खाता खोला जा सकता है।
(फाइल फोटो)
मेच्योरिटी
इस योजना में लड़की के 10 साल के होने पर अगर आप खाता खोलते हैं, तो उसके 21 साल का होने पर या लड़की की शादी के बाद अकाउंट मेच्योर हो जाएगा और जमा पैसा ब्याज सहित मिल जाएगा।
(फाइल फोटो)
5 साल पहले खाता कर सकते हैं बंद
इस खाते को खोलने के 5 साल के बाद बंद भी किया जा सकता है। ऐसा कुछ खास परिस्थितियों में किया जा सकता है। अगर बच्ची या उसके अभिभावक को कोई गंभीर बीमारी हो जाती है, तो खाता बंद करने की इजाजत मिल जाती है। ऐसी स्थिति में ब्याज जमा राशि पर ही मिलता है।
(फाइल फोटो)
50 फीसदी तक निकाल सकते हैं रकम
इस योजना में खाते से बच्ची की उम्र 18 साल होने पर उसकी उच्च शिक्षा के मकसद से 50 फीसदी तक रकम निकाली जा सकती है। अगर खाता बच्ची की उम्र 21 साल पूरी होने के पहले बंद कराया जा रहा है, तो खाताधारक को यह एफिडेविट देना पड़ेगा कि खाता बंद करने के समय बच्ची की उम्र 18 साल से कम नहीं है।
(फाइल फोटो)
खाता खोलने के लिए प्रमाण पत्र
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट देना जरूरी होता है। इसके साथ ही अभिभावक को भी पहचान और अपने पते का प्रमाण पत्र देना पड़ता है।
(फाइल फोटो)
कहीं भी ट्रांसफर कराया जा सकता है खाता
इस योजना में खोले गए खाते को देश भर में किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक की ब्रांच में ट्रांसफर कराया जा सकता है। इसके किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगता है।
(फाइल फोटो)
कितना पैसा जमा करा सकते
सुकन्या समृद्धि योजना में चालू वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं। इस योजना के तहत जमा राशि पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की धारा 80 C के तहत टैक्स पर छूट भी मिलती है।
(फाइल फोटो)
15 साल में कितना मिलेगा रिटर्न
इस योजना के तहत अगर आप 15 साल के लिए 1 लाख रुपए का निवेश करते हैं, तो 300,043 रुपए मिलेंगे। यानी 15 साल में 2 लाख रुपए से ज्यादा ब्याज मिलेगा।