- Home
- Business
- Money News
- IRCTC का बड़ा ऑफर, सभी सुविधाओं समेत वैष्णो देवी यात्रा मात्र 5,795 रुपये में, देखें सरकार का टूरिज्म प्लान
IRCTC का बड़ा ऑफर, सभी सुविधाओं समेत वैष्णो देवी यात्रा मात्र 5,795 रुपये में, देखें सरकार का टूरिज्म प्लान
- FB
- TW
- Linkdin
इस टूर की जानकारी आईआरसीटीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। टूर पैकेज कुल 5795 रुपये प्रति व्यक्ति के लिए उपलब्ध कराया गया है। इतनी कम कीमत पर शायद कहीं और शानदार टूर उपलब्ध कराया जाए। देखिए इस टूर में क्या- क्या शामिल है।
वैष्णो देवी टूर – नई दिल्ली से शुरू होकर -जम्मू पहुंचेगा, इसके बाद कटरा फिर बाणगंगा से वापसी होगी तो कटरा फिर जम्मू इसके बाद नई दिल्ली वापसी होगी। (फाइल फोटो)
फर्स्ट डे – नई दिल्ली
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जाट स्पेशल ट्रेन रात 8 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी। इसमें एसी 3 टियर की सुविधा मिलेगी। (फाइल फोटो)
सेकंड डे – जम्मू – कटरा
सुबह 05:00 बजे ये ट्रेन जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा तक नॉन AC गाड़ी में पिकअप किया जाएगा। इसके बाद यात्रा पर्ची लेने के लिए सरस्वती धाम में रास्ते में रुकाजाएगा। होटल में चेक-इन किया जाएगा। इसके बाद बाणगंगा तक नाश्ता और ड्रॉप सुविधा उपलब्ध होगी। यहां मंदिर में दर्शन होंगे। देर शाम होटल में वापसी होगी। यहां रात का खाना और नाइट हॉल्ट यहीं होगा।
थर्ड जे – कटरा – जम्मू
सुबह के ब्रेकफास्ट के बाद आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हांलाकि दोपहर 12 बजे चेक-आउट करना होगा। इसके बाद लंच परोसा जाएगा। दोपहर के भोजन के बाद 02:00 बजे बस से जम्मू रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया जाएगा। कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथजी मंदिर और बागे बहू गार्डन के मार्ग में दर्शन, बाद में जम्मू रेलवे स्टेशन पर शाम 7 बजे तक पहुंचाया जाएगा। यहां एनडीएलएस – जाट एसपीएल -02426 पर रात 9 बजकर 25 मिनट पर बोर्डिंग के लिए पहुंचना होगा। ( फाइल फोटो)
फोर्थ डे – नई दिल्ली आगमन
सुबह 05:55 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आगमन हो जाएगा। इसके बाद यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सकते हैं। (फाइल फोटो)
इस तरह बहुत कम खर्चे में रेलवे आपको मां वैष्णोदेवी के दर्शन करा रहा है, इसकी अधिक जानकारी आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
इंडियन रेलवे लीजिंग कॉन्सेप्ट पर आगे बढ़ रही
इंडियन रेलवे अब रेलवे टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए लीजिंग कॉन्सेप्ट पर आगे बढ़ रही है। इस योजना के मुताबिक पूरी ट्रेन या उसके कुछ कोच लीज पर दिए जाएंगे। जो कंपनी इसे लीज पर लेगी वो इसमें कल्चरल, रिलिजन और अन्य तरह के थीम के मुताबिक छोटा बदलाव कर सकती है। इसके लिए रेल मंत्रालय ने एग्जिक्युटिव डायरेक्टर स्तरीय कमेटी का गठन किया है, यह कमेटी इससे संबंधित पॉलिसी और टर्म एंड कंडिशन के बारे में फैसला लेगी।
थीम बेस्ड पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रेल मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में बहुत कम संख्या में टूरिस्ट ट्रेन (Tourist Train) चलाई जा रहीं हैं। इनमें भी अधिकतर ट्रेन धार्मिक पर्यटन स्थलों की सैर कराती हैं। देश में सुंदर पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए अब ट्रेनों को ध्रार्मिक स्थानों के अलावा भी संचालित किए जाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए रेलवे ऐसे लोगों को व्यवसाय का मौका देगी जो देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने के लिए एक योजनाबद्ध तरीके से काम कर सकते हैं।
पांच साल के लिए ट्रेन दिए जाएंगे लीज पर
रेलवे बोर्ड (Railway Board) से मिली जानकारी के अनुसार इच्छुक पार्टी को ट्रेन कम से कम पांच साल तक के लिए लीज पर दिए जाएंगे। ट्रेन की लीज की अवधि बढ़ाई भी जा सकेगी, यदि डिब्बे की आयु और बचेगी। संबंधित पक्ष का कम से कम उतने डिब्बे किराये पर लेने होंगे, जिससे कि एक ट्रेन तो तैयार हो ही जाए। उन्हें टूरिस्ट सर्किट का रूट, स्टॉपेज, टैरिफ आदि डिसाइड करने का अधिकार मिलेगा।( फाइल फोटो)