10 मिनट में घर बैठे बनवा सकते हैं पैन कार्ड, इन 5 कामों के लिए है बेहद जरूरी
- FB
- TW
- Linkdin
अचल संपत्ति खरीदने के लिए
अगर आप 5 लाख या इससे ज्यादा की अचल संपत्ति खरीदते हैं तो इसके लिए पैन कार्ड देना अनिवार्य है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसके बारे में अपनी वेबसाइट पर जानकारी दे दी है।
(फाइल फोटो)
बैंक जमा और क्रेडिट कार्ड के लिए
अगर आप बैंक या पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट में 50 हजार रुपए से ज्यादा की नकद राशि जमा करते हैं, तो पैन कार्ड देना जरूरी है। क्रेडिट और डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करते वक्त भी पैन कार्ड देना जरूरी होगा। यही नहीं, अगर आप किसी रेस्तरां या होटल में 25 हजार रुपए से ज्यादा बिल का भुगतान करते हैं, तो पैन कार्ड देना अनिवार्य है।
(फाइल फोटो)
इन्श्योरेंस प्रीमियम के लिए
अगर आप लाइफ इन्श्योरेन्स प्रीमियम जमा करते हैं और यह राशि 50 हजार रुपए से ज्यादा है, तो आपको पैन नंबर देना होगा। किसी भी कंपनी के शेयर्स खरीदने के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है, जब आप कंपनी को शेयर के लिए 50 हजार या उससे ज्यादा की रकम का भुगतान करते हैं। किसी कंपनी के डिबेंचर य बॉन्ड खरीदने के लिए भी पैन नंबर देना अनिवार्य है।
50 हजार से ज्यादा के ट्रांजैक्शन के लिए
अगर आप किसी भी तरह से एक बार में 50 हजार रुपए से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो इसके लिए पैन कार्ड जरूरी होगा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, बैंक ड्राफ्ट की नकद खरीद, पे ऑर्डर या 50 हजार रुपए या उससे ऊपर के बैंकर्स चेक के लिए पैन कार्ड देना अनिवार्य है।
(फाइल फोटो)
टाइम डिपॉजिट या फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए
अगर आप 1 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की कोई सिक्योरिटीज या म्यूचुअल फंड्स यूनिट खरीदते हैं, तो आपको पैन नंबर देना होगा। बैंकों में टाइम डिपॉजिट या फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 50 हजार रुपए से ज्यादा जमा करने के लिए पैन कार्ड जरूरी है।
(फाइल फोटो)
कैसे बन सकता है घर बैठे पैन कार्ड
घर बैठे पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर 'Instant PAN through Aadhaar'पर क्लिक करना होगा। यहां आपको 'Get New PAN'ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आपसे आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP वैलिडेशन के बाद e-PAN जारी कर दिया जाएगा।
(फाइल फोटो)
कैसे करें e-PAN डाउनलोड
इसमें आवेदन करने वाले को पीडीएफ फॉर्मेट में पैन कार्ड की एक कॉपी मिलती है। इस पर QR Code होता है। इस QR Code में आवेदन करने वाले का डेमोग्राफिक डिटेल और फोटो होता है। आवेदन करते समय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 15 डिजिट का एक नंबर भेजा जाता है। इस नंबर के जरिए e-PAN को डाउनलोड किया जा सकता है। इसकी एक कॉपी आवेदनकर्ता की ईमेल आईडी पर भी भेजी जाती है। इसके लिए आधार कार्ड से ईमेल आईडी का रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
(फाइल फोटो)
कोई फॉर्म नहीं भरना पड़ता
इंस्टेंट पैन फैसिलिटी (Instant PAN Facility) के तहत आपको कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। जरूरी जानकारी आधार कार्ड से ही जुटा ली जाती है। इसके साथ ही पैन कार्ड और आधार कार्ड अपने आप लिंक हो जाते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, इंस्टेंट पैन कार्ड बनाने में करीब 10 मिनट का समय लगता है। अब तक कुल 6.7 लाख लोगों के इंस्टेंट पैन कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
(फाइल फोटो)