- Home
- Business
- Money News
- इस स्कीम में एक बार पैसे लगाने पर जीवन पर कमाई की है गारंटी, जानें क्या करना होगा
इस स्कीम में एक बार पैसे लगाने पर जीवन पर कमाई की है गारंटी, जानें क्या करना होगा
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है यह पॉलिसी
एसआईसी की इस पॉलिसी का नाम है 'जीवन शांति'। इस पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि इसमें पेंशन के जरिए भाविष्य में वित्तीय सुरक्षा मिलती है। इस पॉलिसी में अगर 50 साल का कोई व्यक्ति 10.18 लाख रुपए लगाता है, तो उसे तुरंत 65,600 रुपए की सालाना पेंशन मिलने लगेगी।
सिंगल प्रीमियम वाली है पॉलिसी
एलआईसी की 'जीवन शांति' पॉलिसी सिंगल प्रीमियम वाली है। यह पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड प्लान है। यह सिंगल प्रीमियम वार्षिक योजना है। इसमें बीमाधारक को तत्काल वार्षिकी या स्थगित वार्षिकी चुनने का विकल्प है।
कैसे खरीद सकते हैं यह पॉलिसी
इस पॉलिसी को ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। यह एक ऐसी स्कीम है, जिसमें खरीदने वाले के साथ उसके परिवार को भी लाभ मिलेगा।
क्या है पॉलिसी की खासियत
जीवन शांति सिंगल प्रीमियम डिपॉजिट पेंशन प्लान है। इसे 3 महीने के बाद बिना किसी मेडिकल डॉक्युमेंट के सरेंडर किया जा सकता है। इसमें तुरंत या 1 से 20 वर्ष के बीच कभी भी पेंशन का लाभ लिया जा सकता है। साथ ही, जॉइंट लाइफ ऑप्शन मे किसी नजदीकी रिश्तेदार को शामिल किया जा सकता है। इस स्कीम में 4 वर्ष से 20 वर्ष के बीच पेंशन दर 9.18 फीसदी से 19.23 फीसदी जीवन भर मिलने की गारंटी है।
लोन की सुविधा
इस स्कीम में निवेश करने पर लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। इसके साथ ही, आयकर विभाग के नियमों के मुताबिक, टैक्स में भी छूट मिलती है।
कैसे होता है पेंशन का आकलन
अगर इस स्कीम में अगर कोई 50 वर्ष की उम्र में 10 लाख, 18 हजार रुपए लगाता है, तो उसे तुरंत 65,600 रुपए की वार्षिक पेंशन मिलेगी, लेकिन डेफर्ड ऑप्शन के तहत उसे 1 साल के बाद 69300 रुपए, 5 साल के बाद 91800 रुपए, 10 साल के बाद 128300, 15 साल के बाद 169500 और 20 साल के बाद 192300 रुपए वार्षिक मिलेंगे।
भुगतान के विकल्प में बदलाव नहीं
इस पॉलिसी को लेते समय तत्काल और स्थगित (Deferred) वार्षिकी, दोनों विकल्पों के लिए सालाना दरों की गारंटी दी जाती है। योजना के तहत अलग-अलग वार्षिक भुगतान के विकल्प मौजूद हैं, लेकिन एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता है।