- Home
- Business
- Money News
- अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए राकेश झुनझुनवाला, जानें फैमिली में पत्नी के अलावा हैं और कौन-कौन
अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए राकेश झुनझुनवाला, जानें फैमिली में पत्नी के अलावा हैं और कौन-कौन
- FB
- TW
- Linkdin
भारत में वॉरेन बफे के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला की फैमिली में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के अलावा बेटी निष्ठा और दो बेटे आर्यमान और आर्यवीर झुनझुनवाला हैं।
राकेश झुनझुनवाला ने 22 फरवरी, 1987 को रेखा से शादी की थी। उनकी बड़ी बेटी निष्ठा का जन्म 30 जून, 2004 को हुआ था। इसके बाद 2 मार्च, 2009 को उनकी पत्नी ने जुड़वा बेटों आर्यमान और आर्यवीर को जन्म दिया।
राकेश झुनझुनवाला के पिता राधेश्यामजी झुनझुनवाला आयकर अधिकारी थे। वहीं, उनकी मां उर्मिला झुनझुनवाला हाउसवाइफ थीं। राकेश झुनझुनवाला के बड़े भाई राजेश चार्टेड अकाउंटेंट हैं। इसके अलावा उनकी दो बहनें भी हैं।
राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्थ करीब 46 हजार करोड़ रुपए है। आकासा एयर में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। इस कंपनी में दोनों की कुल हिस्सेदारी करीब 46% है।
राकेश झुनझुनवाला की कंपनी का नाम RARE एंटरप्राइजेज है। इसमें शुरुआती RA का मतलब राकेश और बाद के RE का मतलब उनकी पत्नी रेखा से है। उन्होंने अपनी इस फर्म के जरिए कई कंपनियों में बड़ा निवेश किया है। इनमें टाइटन, टाटा मोटर्स, क्रिसिल, अरबिंदो फार्मा, एमसीएक्स, फोर्टिस हेल्थकेयर, ल्यूपिन जैसी कंपनियां शामिल हैं।
बता दें कि राकेश झुनझुनवाला आखिरी बार 7 अगस्त को अकासा एयर की लॉन्चिंग के मौके पर दिखे थे। इस दौरान वो व्हीलचेयर पर नजर आए थे। झुनझुनवाला को स्ट्रीट फूड खासकर पावभाजी और डोसा बहुत पसंद था।
राकेश झुनझुनवाला भारत के 36वें सबसे अमीर बिजनेसमैन थे। उन्होंने 2017 में आई शेयर मार्केट की तेजी में टाइटन कंपनी के शेयरों से एक ही दिन में 900 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
ये भी देखें :