MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Business
  • Money News
  • भारत के टॉप 5 युवा इंटरप्रेन्योर- जिनके बारे में जानकर रह जाएंगे दंग, छोटी सी उम्र में ही शुरू कर दिया था सफर

भारत के टॉप 5 युवा इंटरप्रेन्योर- जिनके बारे में जानकर रह जाएंगे दंग, छोटी सी उम्र में ही शुरू कर दिया था सफर

बिजनेस डेस्कः देश में कई युवा ऐसे हैं, जो जॉब की राह को छोड़कर खुद का काम करने में विश्वास रखते हैं। ऐसे युवा इंटरप्रेन्योर की संख्या लाखों में होगी। लेकिन हम आपको इनमें से कुछ खास युवाओं के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में देश दुनिया जान रही है। वे बस अपना काम करते रहे और लोगों को वे पसंद आने लगे। इनके काम करने का तरीका भी अपने आप में खास है। चाहे तिलक मेहता हो, एमबीए चाय वाला हो या ग्रेजुएट चाय वाली, इन सबने अपने काम से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 युवाओं को। 

3 Min read
Moin Azad
Published : Aug 12 2022, 01:13 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
15

तिलक मेहता
अपनी एक जबरदस्त आइडिया से तिलक मेहता युवा सनसनी बन गए हैं। पेपर एन पार्सल नाम की कंपनी के ये सीईओ हैं। 13 साल की छोटी उम्र में ही तिलक मेहता व्यापारी, उद्यमी, TEDx स्पीकर और सफल व्यवसायों के टाइकून बन गए थे। 2019 में इनकी आइडिया की चर्चा ऐसी हुई कि देखते ही देखते ये सबसे आगे निकलने लगे।

यह आइडिया तब शुरू हुआ जब उन्हें शहर के दूसरे छोर से कुछ किताबों की तत्काल जरूरत थी। उनके पिता एक दिन काम के बाद थके हुए घर आए, और इसलिए वे उनसे किताब के लिए कह नहीं पाए और खुद कहीं जा नहीं सकते थे।

यहीं से तिलक के दिमाग में एक स्टार्टअप शुरू करने का आइडिया आया। उन्होंने इंट्रा-डे डिलीवरी के लिए मुंबई के भीतर पेपर और छोटे पार्सल डिलिवर करने के लिए स्टार्टअप शुरू करने का फैसला किया। 

25

MBA चायवाला
एमबीए चायवाला के नाम से फेमस इस युवा इंटरप्रेन्योर को बी नहीं पता था कि उनका दिया हुआ यह नाम और खड़ा किया गया यह बिजनेस इतना आगे बढ़ जाएगा। एमबीए चाय वाला का नाम प्रफुल्ल बिल्लौरे (prafull billore) है। इंदौर से अहमदाबाद पहुंचे प्रफुल्ल ने मैकडॉनल्ड में जॉब शुरू किया था। वे अहमदाबाद में ही रहना चाहते थे। लेकिन उन्होंने सोचा कि सारी जिंदगी मैकडॉनल्ड में नौकरी नहीं किया जा सकता है। उसके बाद उन्होंने कम पैसे वाले बिजनेस के बारे में सोचा। उन्होंने वहीं से चाय बेचना शुरू कर दिया। उनकी यूनीकनेस और आइडिएशन के कारण वे देश दुनिया में फेमस हैं। 

35

रोहित कश्यप
रोहित कश्यप मायतरी स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप के संस्थापक और सीईओ हैं। उन्होंने बिहार के छोटे शहर से अपनी यात्रा शुरू की थी। वहां उनके पास समुचित संसाधन नहीं थे। फिर भी उन्होंने ओलंपियाड के आईसीएआई के कॉमर्स विजार्ड में 1000 रैंक के अंदर रहे। रोहित Quora पर एक इन्फ्लुएंसर भी हैं। लाखों लोग नियमित रूप से उनका ब्लॉग पढ़ते हैं। 14 साल की उम्र में ही उन्होंने पहला स्टार्टअप शुरू कर दिया था। उन्होंने दो राउंड्स की फंडिंग जुटाई थी। उनके काम की कई लोग प्रशंसा कर चुके हैं। 

45

Graduate चायवाली
बिहार के पूर्णिया की रहने वाली प्रियंका गुप्ता को लोग ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से जानते हैं। पीएम मोदी की बातों से इंस्पार हुई प्रियंका ने पटना वीमेंस कॉलेज के सामने चाय का छोटा सा स्टॉल लगाना शुरू किया था। आज उनके पास एक बड़ी दुकान है। साथ ही कई स्टाफ भी काम करते हैं। पटना जाने वाले सेलिब्रिटी भी उनसे मिने पहुंचते हैं। प्रियंका को जब जॉब नहीं मिला तो उन्होंने चाय बेचना शुरू कर दिया था। 

55

प्रियांशु रत्नाकर
17 साल की उम्र में प्रियांशु रत्नाकर ने साइबर स्पेस के क्षेत्र में काम करने लगे थे। वे भारत के सबसे कम उम्र के उद्यमियों में से एक हैं। प्रियांशु एक सेल्फ-मेड प्रोग्रामर हैं। उन्होंने तीसरी कक्षा में Microsoft DOS सीखा था। 8वीं क्लास में वे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के एक्सपर्ट बन गए थे। प्रियांशु ने 9 क्लास में साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई की। 

प्रियांशु रतन टाटा और केविन मिटनिक जैसे लोगों से इंस्पायर हैं। वे वेब और ऐप डेवलपमेंट सर्विसेस देते हैं। उन्होंने इसके लिए अपना स्टार्टअप 'प्रोटोकॉल एक्स' शुरू किया। शुरुआत में उनकी सर्विस को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली थी। लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत की। उन्हें 40 से भी ज्यादा प्रमाण पत्र मिले। अपनी उद्यमिता यात्रा के लिए पांच पुरस्कार भी मिले। अभी वे AI और ML जैसी तकनीक पर काम कर रहे हैं। यह भारत में साइबर सिक्योरिटी प्रदान करेगा। 

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन के मौके पर 7 तस्वीरों में देखें अंबानी-बिड़ला जैसे बिजनेसमैन के बच्चों की बॉन्डिंग

About the Author

MA
Moin Azad
मैंने पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से BMMS किया है। प्रभात खबर, हिन्दुस्तान, ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में लगभग 10 साल काम करने का अनुभव है। खेल रिपोर्टिंग, आर्ट एंड कल्चर एवं इंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग के लिए बेस्ट रिपोर्टर का अवार्ड भी मिला चुका है।
योग दिवस

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved