- Home
- Business
- Money News
- अपना बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार से ले सकते 10 लाख से 1 करोड़ रुपए की मदद, जानें क्या है यह स्कीम
अपना बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार से ले सकते 10 लाख से 1 करोड़ रुपए की मदद, जानें क्या है यह स्कीम
- FB
- TW
- Linkdin
स्टैंड अप इंडिया योजना
मोदी सरकार की इस योजना का नाम स्टैंड अप इंडिया (Stand UP India) योजना है। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और सभी वर्ग की महिलाओं को कारोबार के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना में विभिन्न वर्ग के लोगों को नया कारोबार शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ तक का बिजनेस लोन दिया जाता है।
फाइल फोटो)
कब हुई थी योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2016 में ही स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम की शुरुआत की थी। इसके तहत रियायती दर पर लोन मुहैया कराया जा सकता है। अब तक काफी लोग इस स्कीम का लाभ उठा चुके हैं।
(फाइल फोटो)
क्या हैं इस स्कीम के फायदे
स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत कम ब्याज पर लोन दिया जाता है। कारोबार शुरू करने के दौरान पहले 3 साल तक इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है। इसके बाद इस पर बेस रेट के साथ 3 फीसदी का ब्याज दर लगता है, जो कि टेन्योर प्रीमियम से अधिक नहीं हो सकता है।
(फाइल फोटो)
कब तक लौटा सकते हैं कर्ज
यह कर्ज 7 साल में लौटा सकते हैं। अगर कोई चाहे तो पहले भी कर्ज की राशि की अदायगी कर सकता है। इसमें मोरेटोरियम का समय 18 महीने का रहता है।
(फाइल फोटो)
कौन ले सकता है लोन
स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या महिला वर्ग के उद्यमी को लोन मिल सकता है। इसके लिए आवेदन करने वाले की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। सरकार की यह लोन स्कीम सिर्फ ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के लिए है, यानी लोन लेने वाले का पहले से व्यापार होना चाहिए। साथ ही, लोन के लिए आवेदन करने वाला किसी भी बैंक या संस्थान द्वारा डिफॉल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।
(फाइल फोटो)
लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
स्टैंड अप इंडिया स्कीम में पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, निवास प्रमाण पत्र में से कोई एक होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए, जबकि महिलाओं के लिए जाति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। बिजनेस के पते के प्रमाण पत्र के तौर पर पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता डिटेल और इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी होनी चाहिए। यदि व्यावसायिक परिसर किराए पर है तो उसके लिए रेंट एग्रीमेंट की कॉपी देनी होगी।
(फाइल फोटो)
कैसे करें अप्लाई
अगर आप लोन लेने की शर्तों को पूरा करते हैं तो किसी भी बैंक में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। स्टैंड अप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट standupmitra.in पर जाकर भी लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। वेबसाइट ओपन होते ही बाईं तरफ नीचे You May Access Loan लिखा दिखाई देगा, जिसमें Apply Here पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म सामने आ जाएगा। वहां दिए गए निर्देशों के मुताबिक, सारी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
(फाइल फोटो)