- Home
- Business
- Money News
- कोरोना संकट में हैं पैसों की जरूरत तो अपना सकते हैं ये तरीके, बैंक दे रहे हैं सुविधा
कोरोना संकट में हैं पैसों की जरूरत तो अपना सकते हैं ये तरीके, बैंक दे रहे हैं सुविधा
- FB
- TW
- Linkdin
ले सकते हैं गोल्ड लोन
लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पर्सनल गोल्ड की सुविधा शुरू की है। इस स्कीम के तहत बैंक में सोना गिरवी रख कर लोन लिया जा सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 7.50 फीसदी की सालाना ब्याज दर पर 50 लाख रुपए तक का गोल्ड लोन दे रहा है।
(फाइल फोटो)
दूसरे बैंक भी दे रहे गोल्ड लोन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा दूसरे बैंक भी गोल्ड लोन दे रहे हैं। इनमें बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और दूसरे बैंक भी शामिल हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग से गोल्ड लोन की योजना शुरू की है।
(फाइल फोटो)
कोविड-19 पर्सनल लोन
कुछ बैंकों ने खास तौर पर कोविड-19 पर्सनल लोन की शुरुआत की है। इस लोन में जीरो प्रॉसेसिंग फीस के साथ कम ब्याज दर और दूसरी सुविधाएं भी हैं।
(फाइल फोटो)
कौन बैंक दे रहे हैं कोविड लोन
पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, महाराष्ट्र बैंक और बैंक ऑफ इंडिया कोविड-19 लोन की पेशकश कर रहे हैं। इस लोन में अलग-अलग बैंकों की शर्तें अलग हो सकती हैं।
(फाइल फोटो)
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ले सकते हैं लोन
अगर आपने एफडी खाता खोल रखा है, तो उससे भी लोन ले सकते हैं। इस पर आसानी से और कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है। कई बैंक एफडी पर 6 फीसदी से कम ब्याज पर लोन दे रहे हैं। एफडी की रकम का 90 फीसदी तक लोन के रूप में लिया जा सकता है। अगर आपकी एफडी 1.5 लाख रुपए की है, तो आप 1 लाख, 35 हजार तक का लोन ले सकते हैं।
(फाइल फोटो)
पीएफ अकाउंट से ले सकते हैं लोन
आप अपने प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट से भी लोन ले सकते हैं। होम लोन के भुगतान के लिए पीएफ अकाउंट से 90 फीसदी रकम निकाली जा सकती है। शादी के लिए 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है। अगर किसी की जॉब चली जाती है तो एक महीने के बाद वह अपने पीएफ अकाउंट से 75 फीसदी अमाउंट निकाल सकता है। पीएफ में जमा बाकी 25 फीसदी राशि जॉब छूटने के 2 महीने के बाद निकाली जा सकती है।
जनधन खाता से ले सकते ओवरड्राफ्ट
केंद्र सरकार ने गरीबों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए जनधन योजना शुरू की थी। इस योजना में गरीबों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। अगर आपके पास जनधन खाता है, तो इससे 5000 रुपए तक की राशि ओवरड्राफ्ट की सुविधा के तहत निकाल सकते हैं। ओवरड्राफ्ट की सुविधा का मतलब है कि खाते में पैसा नहीं होने की स्थिति में भी आप राशि ले सकते हैं। इस पर ब्याज वसूला जाता है। इस सुविधा का लाभ तभी लिया जा सकता है, जब आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक्ड हो।