- Home
- Business
- Money News
- सरकार की इस स्कीम में 21 साल बाद मिल सकता है 64 लाख रुपए का रिटर्न, जानें क्या करना होगा
सरकार की इस स्कीम में 21 साल बाद मिल सकता है 64 लाख रुपए का रिटर्न, जानें क्या करना होगा
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है यह योजना
इसका नाम सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) है। योजना के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी के नाम पर खाता खोल सकता है। एक व्यक्ति सिर्फ दो बेटियों के नाम पर खाता खुलवा सकता है। इससे ज्यादा खाता खुलवाने के लिए हलफनामा देने की जरूरत होती है। इस योजना के तहत 10 साल तक की बेटी के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है। बेटियों का भविष्य सुरक्षित बनाने के लिए यह एकमात्र योजना है।
(फाइल फोटो)
न्यूनतम 250 रुपए जमा करना जरूरी
इस अकाउंट को जारी रखने के लिए सालाना 250 रुपए जमा करना जरूरी है। अगर कोई ऐसा करने में चूक जाता है, तो 15 साल के दौरान इसे कभी भी नियमित करवाया जा सकता है। इसके लिए हर साल के हिसाब से 50 रुपए की पेनल्टी लगती है।
(फाइल फोटो)
कितने साल तक जमा करने होंगे पैसे
सुकन्या समृद्धि योजना में 15 साल तक पैसा जमा करना होता है। एक वित्त वर्ष में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है। अगर किसी ने साल में 1.5 लाख रुपए से ज्यादा जमा कर दिया, तो उस रकम पर ब्याज नहीं मिलेगा। साथ ही, वह रकम डिपॉजिट करने वाले के खाते में डाल दी जाएगी। साल में कम से कम 250 रुपए जमा करना जरूरी है।
(फाइल फोटो)
कहां खोल सकते अकाउंट
सुकन्या समृद्धि अकाउंट किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। यह खाता बेटियों के नाम पर ही खोला जा सकता है। एक बेटी के नाम पर सिर्फ एक ही खाता खोला जा सकता है।
(फाइल फोटो)
क्या देने होंगे दस्तावेज
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवाने के लिए फॉर्म के साथ पोस्ट ऑफिस या बैंक में बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है। इसके अलावा बच्ची और माता-पिता का पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और निवास प्रमाण पत्र जमा कराना होगा।
(फाइल फोटो)
कितना मिल रहा ब्याज
इस योजना में फिलहाल 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस योजना में खाता खुलवाते समय जो ब्याज दर रहती है, उसी दर से मेच्योरिटी पीरियड तक ब्याज मिलता है। सरकार ने पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट समेत सभी स्मॉल सेविंग्स स्कीम में किए गए निवेश पर जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए मिलने वाले ब्याज की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
(फाइल फोटो)
कैसे मिल सकते हैं 64 लाख रुपए
मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से अगर हर वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपए 15 साल तक जमा किए जाते हैं, तो जमा की गई कुल रकम 22,50,000 रुपए होगी। इस पर ब्याज 41,36,543 रुपए बनेगा। हालांकि, यह अकाउंट 21 साल पूरे होने के बाद मेच्योर होगा। ऐसे में, अकांउट में जमा रकम पर ब्याज मिलता रहेगा। 21 साल तक यह रकम ब्याज के साथ बढ़कर करीब 64 लाख रुपए हो जाएगी।
(फाइल फोटो)
खाता करा सकते हैं रिन्यू
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते में अगर आप लगातार पैसे जमा नहीं कर पाते हैं, तो इसमें जमा राशि पर पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज के बराबर पैसा मिलेगा। अगर आप किसी वर्ष मिनिमम अमाउंट जमा नहीं कर सके हों, तो 50 रुपए की पेनल्टी देकर इसे रिन्यू करा सकते हैं।
(फाइल फोटो)