- Home
- Business
- Money News
- मामूली बचत कर इस स्कीम में बना सकते हैं लाखों का फंड, जानें कहां कितना मिल रहा ब्याज
मामूली बचत कर इस स्कीम में बना सकते हैं लाखों का फंड, जानें कहां कितना मिल रहा ब्याज
बिजनेस डेस्क। आने वाले समय की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे जुटा पाना आसान नहीं होता। जिन लोगों की इनकम कम है, उनके पास इतनी बचत नहीं हो पाती कि वे उसका निवेश कर मुनाफा कमा सकें। ऐसे में बच्चों की उच्च शिक्षा, शादी और दूसरी जरूरतों के लिए पैसों की जरूरत जब पड़ती है, तो बड़ी मुश्किल होती है। कई बार तो कर्ज लेने की नौबत आ जाती है। कम आय वाले लोगों के लिए रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम काफी काम की होती है। इसमें छोटी बचत का निवेश कर कुछ समय के बाद बड़ी रकम जुटाई जा सकती है।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में ज्यादा फायदा
रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तुलना में बेहतर होती है। इसमें एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है। इसका फायदा लेने के लिए यह जानना जरूरी है कि कौन-सा बैंक इस पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है।
(फाइल फोटो)
क्या होती है रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम
रिकरिंग डिपॉजिट इसलिए सुविधाजनक है कि इसमें एकमुश्त राशि जमा नहीं करनी पड़ती है। इसमें कोई भी अपनी सुविधा के हिसाब से हर महीने अपनी इनकम का एक तय हिस्सा जमा कर सकता है। इसमें बोझ भी नहीं पड़ता है और इसके मेच्योर होने पर एक बड़ी रकम हाथ में आ जाती है।
(फाइल फोटो)
सिर्फ 100 रुपए से कर सकते निवेश
रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (RD) में सिर्फ 100 रुपए हर महीने निवेश किया जा सकता है। इससे ज्यादा 10 क मल्टिपल में कोई भी रकम जमा की जा सकती है। अधिकतम जमा राशि की कोई सीमा नहीं है।
(फाइल फोटो)
कहां खोला जा सकता है RD अकाउंट
यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस और बैंकों में खुलवाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस में RD अकाउंट कम स कम 5 साल के लिए खोला जाता है, वहीं बैंकों में 6 महीने से 10 साल तक के लिए इस अकाउंट में निवेश किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस में ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस में RD अकाउंट खोलने पर 5.8 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल रहा है। अगर इसमें हर महीने 3000 रुपए का इन्वेस्टमेंट किया जाता है तो 5.8 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 5 साल के बाद यह करीब 209.090 रुपए होंगे। इसमें 5 साल में 29,090 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।
(फाइल फोटो)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में RD अकाउंट खोलने पर 1 और 3 साल से कम में 5.50 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलता है। वहीं, 3 साल से 10 साल के लिए ब्याज दर सालाना 5.70 फीसदी है।
(फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक में 1 साल से 10 साल के लिए RD अकाउंट पर ब्याज दर एक समान है। यह सालाना 5.80 फीसदी है।
(फाइल फोटो)
आईसीआईसीआई बैंक
इस बैंक में 1 साल और 2 साल के लिए RD जमा पर ब्याज दर सालाना 5.80 फीसदी है। 3 साल के लिए ब्याज दर 6.00 फीसदी है। अगर आईसीआईसीआई बैंक में आप 5 से 10 साल के लिए भी RD अकाउंट खोलते हैं, तो ब्याज दर 6.00 फीसदी ही रहेगी।
(फाइल फोटो)
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया में RD अकाउंट खोलने पर 1 साल से और 2 साल से कम पर ब्याज दर 6.65 फीसदी है। 2 साल से और 3 साल से कम पर यह 6.70 फीसदी है। 3 साल से और 8 साल से कम पर ब्याज दर 6.50 फीसदी है, वहीं 5 से 10 साल के लिए यह 6.35 फीसदी है। RD अकाउंट खोतते समय अलग-अलग बैंकों में मिलने वाले ब्याज की जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए. ताकि आपको अपने निवेश पर ज्यादा फायदा मिल सके।
(फाइल फोटो)