- Home
- Business
- Money News
- अपने कारोबार के लिए इस सरकारी स्कीम में बिना गारंटी के मिलेगा लोन, घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई
अपने कारोबार के लिए इस सरकारी स्कीम में बिना गारंटी के मिलेगा लोन, घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई
बिजनेस डेस्क। कोरोनावायस महामारी और लॉकडाउन की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जो लोग कोई छोटा-मोटा रोजगार कर अपना परिवार चला रहे थे, उनके सामने ज्यादा मुश्किलें आ गईं। लंबे लॉकडाउन की वजह से उनका धंधा बंद हो गया। अब फिर से कारोबार शुरू करने के लिए उनके पास जरूरी पूंजी नहीं रह गई है। ऐसे लोगों की मदद करने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत बिना गारंटी के लोन दिया जा रहा है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
स्कीम के लिए 5000 करोड़ की राशि
इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 5000 करोड़ रुपए की राशि रखी है। 1 जून, 2020 को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में पीएम स्वनिधि योजना को हरी झंडी दिखाई गई थी।
(फाइल फोटो)
9 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे संबोधित
जो लोग इस योजना से लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें पीएम मोदी 9 सितंबर को सुबह 10.30 बजे संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में वे लोगों से सीधी बातचीत करेंगे।
(फाइल फोटो)
मोबाइल ऐप किया गया लॉन्च
इस योजना को और भी बेहतर और कारगर बनाने के मकसद से सरकार ने इसके लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप में वे सभी फीचर्स हैं, जो पीएम स्वनिधि के वेब पोर्टल में हैं।
(फाइल फोटो)
कोई भी जुड़ सकता है इस कार्यक्रम से
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से कोई भी जुड़ सकता है। इसके लिए http://pmevents.ncog.gov.in रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
(फाइल फोटो)
घर बैठे कर सकते अप्लाई
इस ऐप जरिए घर बैठे ही लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। ऐप में ई-केवाईसी, एप्लिकेशन्स की प्रॉसेसिंग और रियल टाइम मॉनेटरिंग फीचर को शामिल किया गया है। यह मोबाइल ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है।
(फाइल फोटो)
7 फीसदी तक ब्याज पर सब्सिडी
इस लोन के लिए किसी तरह की गारंटी नहीं देनी होती है। वहीं, लोन का पैसा समय पर जमा कर देने पर 7 फीसदी तक की ब्याज सब्सिडी भी मिलती है।
(फाइल फोटो)
क्या है प्रॉसेस
इस योजना के तहत लोन लेने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाना होगा। वहां होम पेज पर 'प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन' दिखेगा। इसमें इससे जुड़े तमाम नियम होंगे। इस पेज से फॉर्म डाउनलोड कर फॉर्म में सभी जानकारी भर दें। इसके बाद एप्लिकेशन के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
(फाइल फोटो)
कहां जमा होगा फॉर्म
एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद उसे अधिकृत संस्थानों में जमा करना होगा। इसकी लिस्ट वहीं पर मिलेगी, जहां फॉर्म डाउनलोड करने का ऑप्शन है। होम पेज पर प्लानिंग टू अप्लाई फॉर लोन सेक्शन में व्यू मोर पर क्लिक करने पर बाईं ओर लेंडर्स लिस्ट का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करने पर आपके सामने लोन देने वाले संस्थानों की लिस्ट सामने आ जाएगी। वहीं एप्लिकेशन जमा करना होगा।
(फाइल फोटो)