- Home
- Career
- Education
- गरीबी में पला-बढ़ा पिता संग ठेले पर बेची सब्जियां, ये मुकाम हासिल कर रोशन कर दिया मां-बाप का नाम
गरीबी में पला-बढ़ा पिता संग ठेले पर बेची सब्जियां, ये मुकाम हासिल कर रोशन कर दिया मां-बाप का नाम
पटना. लॉकडाउन के बीच बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मंगलवार को बोर्ड मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board Matric Result 2020) के नतीजे जारी कर दिए हैं। बिहार बोर्ड के दसवीं नतीजों में 96 फीसदी अंक के साथ रोहतास के हिमांशु राज ने टॉप किया है। हिमांशु राज के पिता सुभाष सिह सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। हिमांशु की सफलता देख पूरे गांव में खुशी का माहौल है। हिमांशु भले गरीबी में पले-बढ़े हैं लेकिन उनके सपने काफी बढ़े हैं उन्होंने टॉपर बनने के बाद भविष्य की रणनीतियों के बारे में भी बताया। हम आपको बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर हिमांशु की सक्सेज स्टोरी (Bihar Topper Himanshu Raj Success Story) बता रहे हैं।

रोहतास जिले के हिमांशु राज बिहार टॉपर बने हैं। हिमांशु को कुल 481 अंक मिले हैं। वह रोहतास जिले के जनता हाई स्कूल तेनुअज के विद्यार्थी हैं। बिहार टॉपर हिमांशु राज रोहतास जिले के दिनारा प्रखंड के तेनुअज पंचायत के नटवार कला गांव वार्ड नं 10 का निवासी है। हिमांशु राज के पिता सुभाष सिह सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। माता मंजू देवी कुशल गृहिणी है।
हिमांशु राज के पिता सुभाष सिंह बिक्रमगंज के तटवार बाजार में सब्जी बेचते हैं। बेहद साधारण परिवार का बेटा हिमांशु बेहद लगनशील और परिश्रमी विद्यार्थी हैं। हिमांशु ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा के लिए उन्होंने विशेष मेहनत की थी।
(Demo Pic)
हिमांशु ने बताया कि मैं रोज पेपर देकर आता तो घर आकर उसके उत्तर बुक में मिलाता था। ताकि मैंने क्या सही और क्या गलत किया है। हिमांशु का कहना है कि साइंस स्ट्रीम से 12वीं करूंगा और एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन लूंगा।
वह दिन में करीब 14 घंटे पढ़ाई करते थे। हिमांशु से बड़ी एक बहन है जो इंटर में पढ़ती है। हिमांशु की इच्छा तो ऊंची उड़ान भरने की है, लेकिन परिवार की आर्थिक परेशानी को देखते हुए उसने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की बात कही।
समस्तीपुर के दुर्गेश कुमार 480 अंकों के साथ राज्य में दूसरे स्थान पर हैं। वह एसके हाई स्कूल जितवारपुर के छात्र हैं। तीसरे स्थान पर भोजपुर के श्री हरकेन कुमार जैन ज्ञान स्थली आरा के छात्रा शुभम कुमार हैं। उन्हें 478 अंक मिले हैं। बिहार बोर्ड में इस बार 14 लाख 94 हजार 71 विद्यार्थी सम्मलित हुए थे। इनमें से 7 लाख 29 हजार 213 छात्राएं थीं।
बिहार के टॉप-3 टॉपरों की सूची में एक छात्रा ने कब्जा जमाया है। छात्रा जूली कुमारी को 478 अंक हासिल हुए हैं। बिहार के अरवल जिले की रहने वाली जूली ने बालिका हाई स्कूल से पढ़ाई की है। जूली के अलावा भोजपुर जिले के श्री हरखेन कुमार जैन के शुभम कुमार को भी 478 अंक ही मिले हैं। इसके अलावा औरंगाबाद के रहने वाले राजवीर सिंह को भी 478 अंक ही मिले। राजवीर पटेल हाई स्कूल के छात्र हैं।
वहीं, सहरसा जिले की रहने वाली स्तुति मिश्रा को 475 अंक हासिल हुए हैं। स्तुति हाईस्कूल चैनपुर की छात्रा हैं। इसके अलावा समस्तीपुर की ज्योति कुमारी को भी 475 अंक ही मिले हैं। रोहतास की आफरीन तलत को भी 475 अंक मिले हैं।
(Demo Pic)
15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
इस साल 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड दसवीं 2020 की परीक्षा दी थी। ये सभी स्टूडेंट्स परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही बेसब्री से नतीजों का इंतजार कर रहे थे। बिहार बोर्ड ने इस साल 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच परीक्षा का आयोजन कराया था। वहीं, पिछले साल बोर्ड ने छह अप्रैल को ही बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिए थे। बीते साल 80.73 फीसदी छात्र-छात्राएं दसवीं बोर्ड की परीक्षा में सफल हुए थे। सिमुलतला के सावन राज भारती ने पिछली बार दसवीं की परीक्षा में टॉप किया था।
(Demo Pic)
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi