- Home
- Career
- Education
- किस जानवर का दिल उसके सिर के ऊपर होता है? IAS इंटरव्यू का सवाल सुन सिर पकड़ बैठ गए लोग
किस जानवर का दिल उसके सिर के ऊपर होता है? IAS इंटरव्यू का सवाल सुन सिर पकड़ बैठ गए लोग
नई दिल्ली. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम की तैयारी के साथ-साथ इंटरव्यू के लिए अपने दिमाग को भी दुरुस्त करना होता है। यूपीएससी इंटरव्यू के लिए रीजनिंग जनरल नॉलेज और अपने चुने गए विषय की पूरी लगन और ईमानदारी से तैयारी की जाए तो सफल जरूर होते हैं। यूपीएससी एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test इंटरव्यू काफी कठिन होता है। इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा दें या सोचने को मजबूर कर दें। व्यक्ति की सोच और नजरिया परखने के लिए उनकी हॉबी और पसंद-नापसंद के अलावा समाज में मौसजूद समस्याओं के आधार पर सवाल पूछे जाते हैं।
आज हम आपको ऐसे ही कुछ जनरल नॉलेज के और ट्रिकी सवालों के बारे में बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: आइब्रो
जवाब: मुंह बंद हो जाता है।
जवाब: जब हम पानी को जमाते हैं तो उसका घनत्व कम हो जाता है और बर्फ का आयतन 9% फैल जाता है जिससे बर्फ तैरता है।
जवाब: ब्राजील के जंगलों में खट्टा शहद पाया जाता है।
जवाब: समुद्री केकड़ा।
जवाब: OK का एक फुल फॉर्म Objection Killed है वहीं OK को Olla Kalla or Oll Korrect के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ये अमेरिकन इंग्लिश में इस्तेमाल होने वाला शब्द है जिसका मतलब 'सब ठीक' होता है। अमेरिकन इंग्लिश शब्द Olla Kalla अधिकतर किसी बात के अप्रूवल, एग्रीमेंट और करेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
जवाब: मुर्गी का।
जवाब: सिम के उल्टे लगने की समस्या को खत्म करने के लिए और सही स्थिति में कम समय में सिम लगाने के लिए ये एक साइट से कोना कटा हुआ होता है।
जवाब: स्पेन में।
जवाब: जब चींटिया खाने की खोज में निकलती हैं तो सबसे आगे वाली मुखिया चींटी चलते समय ( Pheronomas) रयासन छोड़ती चलती है जिससे पीछे वाली चींटिया उसी को सूंछते हुए आगे बढ़ती जाती हैं और चींटियां कतार में चलती दिखती हैं।
जवाब: सान मारिनो।