- Home
- Career
- Education
- इस IAS ने काला चश्मा पहनकर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की थी, जानिए कौन सी डिग्री है इनके पास
इस IAS ने काला चश्मा पहनकर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की थी, जानिए कौन सी डिग्री है इनके पास
करियर डेस्क। आईएएस अफसर अमित कटारिया पहली बार तब ज्यादा चर्चा में आए थे, जब 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी छत्तीसगढ़ विजिट करने पहुंचे थे। अमित कटारिया ने उनकी अगवानी काला चश्मा पहनकर की थी, जिसे प्रोटोकाल के विरुद्ध बताया गया था। तब वे बस्तर के कलेक्टर थे। इस समय वे प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात हैं। आइए अपनी ईमानदार छवि और सख्त मिजाजी के लिए मशहूर अमित से जुड़े कुछ रोचक तथ्य उनकी शानदार तस्वीरों के जरिए जानते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
अमित कटारिया गुरुग्राम के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक्स में बीटेक किया है।
बीटेक के दौरान ही अमित कटारिया को देश ही नहीं विदेशों में भी कई बड़े ब्रांड से लाखों के पैकेज पर जॉब के ऑफर मिले।
अमित आईएएस बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने ये सभी ऑफर ठुकरा दिए। वैसे भी अमित का परिवार पहले से काफी धनी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई 2015 को छत्तीसगढ़ में जगदलपुर और दंतेवाड़ा गए थे। यहां उनका स्वागत तत्कालीन जिला कलेक्टर अमित कटारिया ने किया था, तब वे काला चश्मा लगाए हुए थे।
इसके बाद उन्हें नोटिस जारी कर कहा गया कि प्रधानमंत्री की अगवानी के दौरान उन्होंने जो कपड़े पहने वे प्रोटोकॉल के तहत नहीं थे और काला चश्मा भी पहना जो सर्विस आचार संहिता के विरुद्ध है।
यही नहीं अमित ने एक बार बाइक पर ट्रिपलिंग भी की, जिससे मोटर वाहन अधिनियम के तहत कानून तोड़ना माना गया। तब भी वे काफी चर्चा में रहे थे।
यही नहीं वे संकट मोचक अधिकारी के तौर पर भी मशहूर हैं। अगर कहीं सरकार परेशान होती है, तो उन्हें उस प्रोजेक्ट में लगाया जाता है या संबंधित जगह भेजा जाता है।
अमित कटारिया की छवि एक सख्त और दबंग, मगर ईमानदार अधिकारी की है। वे जिन शहरों में कलेक्टर रहे, वहां काम के दम पर तारीफ मिली।
उनका दिल्ली-एनसीआर में रियल एस्टेट का कारोबार है। शॉपिंग मॉल और काम्पलेक्स भी हैं। अमित की पत्नी का नाम अस्मिता हांडा है।
अस्मिता एक प्रोफेशनल पायलट हैं। उनकी कमाई आईएएस पति अमित कटारिया से भी ज्यादा है। दोनों की एक बेटी भी है।