- Home
- Career
- Education
- दिमागी कसरत कर IAS इंटरव्यू में पूछे इन ट्रिकी सवालों के दीजिए जवाब, अपनी नजर में बन जाएंगे अफसर
दिमागी कसरत कर IAS इंटरव्यू में पूछे इन ट्रिकी सवालों के दीजिए जवाब, अपनी नजर में बन जाएंगे अफसर
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: ये सवाल एक आईएएस कैंडिडेट से पूछा गया था उसने बहुत ही समझदारी से इसका जवाब दिया। उसने कहा- डैम बनाने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले वहां के आदिवासी और स्थानीय लोगों से मिलकर बात की जानी चाहिए। ताकि उन्हें बताया जा सके कि डैम बनने उनके लिए कितना लाभदायक होगा इससे इतने लोगों को पानी मिलेगा रोजगार मिलेगा।
जवाब: पहले 3 लीटर वाले जार से 2 बार पानी भरकर 5 लीटर वाले जार में डालेंगे। इसमें 3 लीटर वाले जार में 1 लीटर पानी रह जाएगा अब 5 लीटर वाले जार को खाली कर देंगे और उसमें 3 लीटर वाले जार का 1 लीटर पानी 5 लीटर वाले जार में डाल देंगे। और फिर दोबारा 3 लीटर जार को भरकर 5 लीटर में डाल देंगे इससे 5 लीटर वाले जार में 4 लीटर पानी आ जाएगा।
जवाब: अंग्रेजों के जमाने में इसे हर साल बनाया जाता था, इसमें जिले भर के रिकॉर्ड रखे जाते थे।
जवाब: रोबोटिक्स और आदमी को सोच इमोशनल अलग करती हैं। हम लोग बुद्धिजीवी हैं इंसान ने रोबोट बनाए हैं। रोबोट में इमोशन और चेतना अभी नहीं आई है और आना भी मुश्किल है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जरूर आ गया है लेकिन इसका बेसिक सा टेस्ट रहता है उसे पार करने पर बता दिया जाता है कि रोबोट में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस है। इंसानों के जैसा फीलिंग नहीं आ पाता इंसानों की जगह लेना रोबोट के लिए मुश्किल है।
जवाब: ये सवाल एक IAS कंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया कि, खेल के दोनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग स्किल की जरूरत होती है। IPL की अलग ही फैन फॉलोइंग है। इसलिए टेस्ट और आईपीएल दोनों खेलों के लिए खिलाड़ी अलग तरीके से खेलना पड़ता है। निजी तौर पर मैं टेस्ट खेल पसंद करता हूं क्योंकि इसमें ज्यादा अनुशासन, फोकस और फिटनेस की जरूरत होती है।
जवाब: यह अस्पताल मध्यभारत के वायसराय की पत्नी एल्गिन के नाम से बनाया गया था। अब यह रानी दुर्गावती अस्पताल के नाम से जाना जाता है। जबलपुर का ये पहला अस्पताल अंग्रेजों ने 1876 में बनाया था। सिटी मेन हॉस्पिटल महारानी विक्टोरिया के नाम पर बना था। जो अब जिला अस्पताल के नाम से विख्यात है और इसका नाम भी परिवर्तित हो गया है। इस अस्पताल को सेठ गोविंददास जिला अस्पताल के नाम से जाना जाता है।
जवाब: सिर्फ दो ही काला और सफेद।
जवाब: कीवी पक्षी।
जवाब: कॉकरोच
जवाब: भालू
जवाब: कंपनिया कानून को फॉलो करें और मॉनिटिरिगं टीम जिम्मेदारी निभाए। फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनियों पर कार्यवाही की जाए। कैंप्पेनिंग करके भी ड्रग्स में होने वाले घोटाले को रोका जा सकता है।