- Home
- Career
- Education
- सिर्फ दिल्ली का राष्ट्रपति भवन ही नहीं देश में दो और जगह है प्रेसीडेंट आवास, शायद ही जानते होंगे आप
सिर्फ दिल्ली का राष्ट्रपति भवन ही नहीं देश में दो और जगह है प्रेसीडेंट आवास, शायद ही जानते होंगे आप
- FB
- TW
- Linkdin
दो शहरों में राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास
आलीशान राष्ट्रपति भवन के अलावा देश में दो जगह राष्ट्रपति का विशेष आवास है। पहला शिमला (Shimla) और दूसरा हैदराबाद (Hyderabad) में। इन आवास का उपयोग आमतौर पर देश के राष्ट्रपति आराम के तौर पर करते हैं। यह परिपाटी वायसराय और गवर्नर जनरल के समय से चला आ रहा है। आजादी के पहले ये दोनों काफी महत्वपूर्ण पद माने जाता थे और दिल्ली में ही रहा करते थे लेकिन गर्मी के वक्त वे शिमला प्रवास पर रहा करते थे और कभी-कभी साउथ इंडिया की तरफ जाने पर हैदराबाद आवास का।
सालभर राष्ट्रपति की अगवानी में तैयार रहते हैं आवास
शिमला और हैदराबाद के दोनों रिट्रीट सालभर राष्ट्रपति के आवभगत के लिए तैयार रहते हैं। जब भी प्रेसीडेंट इस ओर आते हैं, यहीं विश्राम करते हैं। इन आवासों में हर वक्त कड़ी पहरेदारी रहती है। एक बड़ा स्टाफ इनका रख-रखाव करता है। शिमला स्थित राष्ट्रपति आवास को द रिट्रीट बिल्डिंग कहते हैं। वहीं, हैदराबाद आवास को राष्ट्रपति निलायम नाम से जाना जाता है।
गजब का खूबसूरत है शिमला द रिट्रीट बिल्डिंग
शिमला में राष्ट्रपति आवास द रिट्रीट बिल्डिंग चाराब्रा में स्थित है। यह शहर से 13 किलोमीटर दूर स्थित है और काफी ऊंचाई पर होने से यहां का मौसम खुशनुमा होता है। यह रिट्रीट मशोबरा पहाड़ी की चोटी पर है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता देखते ही बनती है। बता दें कि मशोबरा पर्यटक स्थल होने के चलते यहां सालभर सैलानियों का आना जाना लगा रहता है। राष्ट्रपति गर्मियों में यहां दो हफ्ते के करीब आया करते हैं। यहीं से वे आधिकारिक काम करते हैं।
कब बना था शिमला आवास
द रिट्रीट बिल्डिंग को शिमला के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बनवाया था। बाद में इस रिट्रीट को कोटी के राजा ने खरीद लिया और फिर लार्ड विलियम ने लीज पर इस बिल्डिंग को ले लिया। तब इसको लार्टी साहिब की कोठी के नाम पर जाना जाता था। इसके बाद यहां ब्रिटिश शासन के लोग आकर रहे। 1896 में राजा कोटी ने इसपर फिर से कब्जा जमा लिया और इसे सरकार को लीज पर दे दिया।
अक्सर आया करते थे प्रणव दा
बहुत कम राष्ट्रपति ही इन दोनों आवास का उपयोग करते थे। हालांकि प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) जब देश के राष्ट्रपति थे, तब वे अक्सर शिमला स्थिति राष्ट्रपति के रिट्रीट हाउस आया करते थे। जबकि हैदराबाद रिट्रीट में बहुत कम ही राष्ट्रपति आते हैं। हालांकि यहां की सुख-सुविधाएं हर समय पूरी तरह व्यवस्थित रहती है।
इसे भी पढ़ें
राजेंद्र प्रसाद से प्रणब मुखर्जी तक: जानिए रिटायरमेंट के बाद कहां रहे देश के राष्ट्रपति, कहां बनाया नया ठिकाना
जानिए कितनी पढ़ी लिखी हैं बीजेपी राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, जीतीं तो होंगी सबसे कम उम्र की प्रेसीडेंट