- Home
- Career
- Education
- पंखा 1 नंबर पर चलाने से क्या बिजली बिल कम आता है? IAS इंटरव्यू के ऐसे सवाल हिला देंगे दिमाग की नसें
पंखा 1 नंबर पर चलाने से क्या बिजली बिल कम आता है? IAS इंटरव्यू के ऐसे सवाल हिला देंगे दिमाग की नसें
करियर डेस्क: IAS Interview Questions: दोस्तों, शिक्षा के साथ इंसान का समझदार और तर्कबुद्धिमान होना कितना जरूरी है ये बात यूपीएससी की परीक्षा बताती है। देश में बहुत से बच्चे आईएएस-आईपीएस अफसर (IAS-IPS Officer) बनने के लिए UPSC सिविल सर्विस परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा को देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा माना जाता है और इसे पास करना हर किसी के बस की बात नहीं। एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) के लिए टफ एग्जाम का सामना करना होगा। एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू (IAS Interview) में पास होना भी है। आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते हैं कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के ट्रिकी सवाल पूछते है। यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं। पहेली जैसे ये दिमागी सवाल आपके दिमाग की नसें हिला देंगे-
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल. अकबर के नौ रत्नों के नाम बताइए?
जवाब. अकबर के दरबार में रहे नवरत्नों का उल्लेख किये बिना अकबर के भव्यता की कहानी अधूरी है। अकबर के नवरत्नों में प्रमुख है, 1. राजा बीरबल, 2. मियां तानसेन, 3. अबुल फजल, 4. राजा मान सिंह, 5. राजा टोडर मल, 6 मुल्ला दो प्याजा, 7 फकीर अज़ुद्दीन, 8 अब्दुल रहीम खान-ए-खाना, 9 फ़क़ीर अज़ियोद्दीन।
सवाल. त्रिपिटक किस धर्म से जुड़ी हुई किताब है?
जवाब : बौद्ध धर्म।
सवाल. रास्ते में दो लोगों के बीच मारपीट में कोई बेहोश हो जाए तो आप किसे फोन करेंगे?
जवाब. एम्बुलेंस को फोन करेंगे।
सवाल. हार्ट अटैक क्यों आता है?
जवाब. जब दिल तक खून की आपूर्ति नहीं हो पाती तो दिल का दौरा पड़ता है। आमतौर पर हमारी धमनियों के रास्ते में किसी तरह की रुकावट आने की वजह से खून दिल तक नहीं पहुंच पाता, इसीलिए सीने में तेज़ दर्द होता है लेकिन कभी-कभी दिल के दौरे में दर्द नहीं होता। इसे साइलेंट हार्ट अटैक कहा जाता है। हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट में अंतर होता है।
सवाल. एक औरत की तरफ इशारा करते हुए राम ने कहा- वह मेरी मादता के पति की माता की पुत्री है? राम का औरत से क्या संबंध है?
जवाब: बुआ।
सवाल. ऐसा कौन सा दुकानदार है जो आपका माल भी लेता है और दाम भी?
जवाब. बारबर नाई।
सवाल. कौन सी चीज है जो पुरुषों की बढ़ती है महिलाओं की नहीं?
जवाब. दाड़ी-मूंछे।
सवाल. मरने के बाद इंसान का शरीर का कितना वजन कम हो जाता है?
जवाब 21 ग्राम
सवाल. अगर किसी राजनेता से किसी मामले पर मतभेद या मनमुटाव हो गया तो आप क्या करेंगे?
जवाब. IAS सौरभ कुमार ने कहा, भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था में आईएस अफसर के पास और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। सिविल सेवाओं में आने से पहले यह पता होना चाहिए कि हमें राजनेताओं के साथ काम करना होगा। यह जिम्मेदारी है किसी भी आईएएस ऑफिसर की अगर किसी नेता को किसी विषय के बारे में पूर जानकारी नहीं है तो वह उसे पूरी जानकारी दे। उसे बताए कि क्या सही है और क्या गलत। जो आईएएस अफसर होता है वो रूल्स एंड लॉ के तहत काम करता है किसी राजनेता के निजी नियमों के तहत नहीं। हम जब भी काम करेंगे तो रूल्स व लॉ के हिसाब से काम करेंगे।
सवाल. एक हत्यारे को मौत की सज सुनाई गई, उसे तीन कमरे दिखाये ए जिसमें से होकर उसे गुजरा था।पहले कमरे में आग थी, दूसरे में हत्यारे थे, तीसरे में बाघ थे जो तीन साल से भूखे थे। बताइए वो हत्यारे किस कमरे से होकर जाना चाहिए?
जवाब. कमरा नंबर तीन, क्योंकि तीन साल से भूखे, शेर अब तक मर चुके होंगे।
सवाल. क्या सीलिंग फैन पंखे को 5 नंबर की बजाय 1 नंबर पर चलाओ तो क्या बिजली बिल का बिल कम आता है ?
जवाब: अगर पंखे का रेगुलेटर पुराना है तो 1 नंबर पर चलाने पर भी बिल पांच नंबर के बराबर ही आएगा। आप 1 पर चलाये या 5 पर बिजली खर्च में ज्यादा फर्क नहीं होने वाला है। पुराने रेगुलेटर एक तरह से प्रतिरोध ही है।
सवाल. बाल काटते समय दर्द क्यों नहीं होता?
जवाब. शरीर विज्ञान की अगर बात करें तो इसमें ऐसा कहा गया है कि बाल और नाखून मृत कोशिकाओं से मिलकर बने होते हैं। डेड सेल्स से बनने की वजह से ये बेजान होते हैं और इन्हें काटने पर हमें दर्द नहीं होता है।
सवाल. धर्म और कर्तव्य में से किसे निभाना पसंद करेंगे?
कैंडिडेट्स का जवाब. ये सवाल राज्य सिविल सेवा परीक्षा में एक कैंडिडेट से पूछा गया था। उसने पूरी ईमानदारी से कहा था कि वो धर्म और कर्तव्य में से अपने कर्तव्य को निभाना पसंद करेगा। चाहे वो किसी भी धर्म का अनुसरण क्यों न करता हो लेकिन जब आप किसी समाज सेवा के पद पर हों तो कर्तव्य ही आपका सबसे परम धर्म होता है।
सवाल. इंसान के शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है?
जवाब: दिमाग, 12 से 15 वॉट बिजली उत्पादन कर सकता है