- Home
- Career
- Education
- STARTUP: बिना डिग्री के भी इस फील्ड में आप बना सकते हैं करियर, प्रायवेट सेक्टर में बढ़ रही है मांग
STARTUP: बिना डिग्री के भी इस फील्ड में आप बना सकते हैं करियर, प्रायवेट सेक्टर में बढ़ रही है मांग
करियर डेस्क. यदि आप में लीडरशिप के गुण हैं। आप अपने अंदर सेवाभाव की भावना रखते हैं और लोगों को खुश करना अच्छा लगता है तो आप हाउसकीपिंग मैनेजर बनकर अपना करियर बना सकते हैं। हाउसकीपिंग हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री के महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है। देश में लगातार खुल रहे होटल्स, रेस्टोरेंट्स, रिसॉर्ट, हॉस्पिटल, कॉरपोरेट ऑफिसेस से हाउसकीपिंग मैनेजर की डिमांड बढ़ी है। इस क्षेत्र में आप स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
ये कोर्स कर सकते हैं
10वीं के बाद हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में 3 वर्ष का डिप्लोमा और 12वीं या स्नातक के बाद हाउसकीपिंग में 1 वर्ष का डिप्लोमा कर सकते हैं। आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स या डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग भी कर सकते हैं।
कई जिम्मेदारियां
एक हाउसकीपर को सफाई के अलावा इंटीरियर का ध्यान रखना होता है। जैसे अतिथियों का स्वागत करना, उनके आराम का ध्यान रखना, कम समय में कार्य को सही तरीके से पूरा करना तथा चीजों को मैनेज करना और आपातकालीन स्थिति जैसे फायर सेफ्टी में सुरक्षा का भी ध्यान रखना होता है। इनके ऊपर हाउसकीपिंग मैनेजर होता है।
इन फील्ड में कर सकते हैं काम
युवा हाउसकीपिंग से जुड़ा कोर्स करके अलग-अलग पदों पर काम कर सकते हैं। इसमें हाउसकीपिंग मैनेजर, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव, हाउस कीपर, सुपरवाइजर और बैलट मैनेजर शामिल हैं। अनुभव के अनुसारृ पद और वेतन बढ़ता जाता है।
कैसे कर सकते हैं स्टार्टअप
आप इस फील्ड में बिजनेस स्टार्ट करने के लिए सबसे पहले अपने आइडिया को सेटअप कर लें कि आप इसे कैसे और कहां करेंगे। हाउसकीपिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई डिग्री हो। डिजिटल के दौर में आप अपने पोर्टल तैयार कर लोगों को अपने बिजनेस के बारे में प्रचारित कर सकते हैं। सरकारी और निजी फील्ड में हाउसकीपिंग की जरूरत होती है और आप लोगों को वो सुविधा अपनी फर्म या एजेंसी के माध्यम से दिला सकते हैं।
यहां हैं संभावनाएं
हाउसकीपिंग मैनेजर की जरूरत होटल, रेस्तरां, क्लब, क्रूज, रिजॉर्ट तथा हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री से जुड़े अन्य विभागों में पड़ती है। हॉस्पिटल, मीडिया हाउसेस, यूनिवर्सिटी और बड़े संगठनों में भी होती है।