- Home
- Career
- Education
- ROLL MODEL: एक ऐसा IAS जिसने बदल दिए जिले के हालात, पीएम मोदी भी कर चुके हैं सम्मानित
ROLL MODEL: एक ऐसा IAS जिसने बदल दिए जिले के हालात, पीएम मोदी भी कर चुके हैं सम्मानित
- FB
- TW
- Linkdin
सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लास की शुरुआत
कुंदन कुमार ने बांका जिला में पांच सरकारी विद्यालयों से स्मार्ट क्लास (Smart Class) की शुरुवात की। उनका ये प्रयास अमेरिका के ड्यूक यूनिवर्सिटी तक पहुंच गया था। उन्होंने अमेरिका के गुयाना टाउन में उन्नयन कार्यक्रम में कैम्पम अवार्ड जीता था।
बिहार में बने रोल मॉडल
स्मार्ट क्लास का प्रोजेक्ट बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए रोल मॉडल बन गया है। उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बाद अब एक साथ 111 से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के जरिए छात्रों को डिजिटल शिक्षा ( Digital Education) दी जा रही है।
IPS अफसर रहे
आईएएस बनने से पहले कुंदन कुमार 2009 बैच के IPS थे। उत्तराखंड कैडर में तीन साल आईपीएस रहे फिर 2012 में IAS बने। वो आईएएस, आईपीएस और इंजीनियर के साथ तीनों क्षेत्रों के जानकार हैं।
लेक्चर देने के लिए आमंत्रित
इंटरनेशनल स्तर पर अवार्ड मिलने पर अमेरिका के नार्थ कैरोलिना स्थित Duke University ने उन्हें लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया था।
पीएम मोदी ने किया था सम्मानित
आईएएस कुंदन कुमार को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी भी सम्मानित कर चुके हैं। यह सम्मान उन्हें बिहार के समस्तीपुर के डीएम के रुप में किये गये कामों के बदले में मिला था। कुंदन कुमार ने नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों की जाने वाली गड़बड़ी को पकड़ा था।
स्टार्टअप लाने का दिया था आदेश
बेतिया में डीएम रहते हुए कुंदन कुमार ने स्टार्टअप जोन शुरू किया था। इस स्टार्टअप जोन की सीएम नीतीश कुमार ने भी सराहना की थी। दरअसल उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर में चलाए गए स्किल मैपिंक की योजना को देशभर में सराहा गया था।