- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू का दिमागी सवाल: सरकार इंटरनेट कैसे बंद करवा देती है? सही जवाब देने में धुरंधर भी हो गए ढेर
IAS इंटरव्यू का दिमागी सवाल: सरकार इंटरनेट कैसे बंद करवा देती है? सही जवाब देने में धुरंधर भी हो गए ढेर
करियर डेस्क. UPSC Questions in hindi: दोस्तों, आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले UPSC Questions हमेशा चर्चा में रहते हैं। ये दिमागी सवाल पूछकर अधिकारी कैंडिडेट्स को सोच में डाल देते हैं। IAS इंटरव्यू सवाल ट्रिकी होने के साथ-साथ मजेदार भी होते हैं। इनके जवाब जानकर लोग हैरान रह जाते हैं क्योंकि कई बार आसान दिखने वाले सवाल काफी मुश्किल जवाब लेकर आते हैं। ज्यादातर इंटरव्यू में दिमाग की जांच के लिए घुमा-फिराकर सवाल पूछे जाते हैं। देश में हर साल लाखों बच्चे यूपीएससी परीक्षा (UPSC EXam) की तैयारी करते हैं। लिखित परीक्षा में पास होकर कैंडिडेट्स इंटरव्यू में ढेर हो जाते हैं क्योंकि इसे क्लियर करना उतना आसान नहीं है। इसलिए UPSC कैंडिडटे्स लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू की तैयारी करते रहें। आज हम जनरल नॉलेज को और शॉर्प करने कुछ खतरनाक UPSC सवाल और जवाब लेकर आए हैं।

IAS इंटरव्यू सवाल. एक दिन में 24 घंटे ही क्यों होते हैं 23 घंटे क्यों नहीं?
जवाब: पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर घूमने में 24 घंटे का समय लेती है जिसे हम एक दिन मान लेते हैं और इसी लिए एक दिन में 24 घंटे होते हैं।
सवाल. तलाक का मूल कारण क्या है?
जवाब: इस सवाल को सुनकर आपको भी लग रहा होगा कि इसका जवाब लंबा चौड़ा और काफी तरह के लॉजिक से भरा होगा। लेकिन आपको बता दें कि इस सवाल का जवाब बेहद आसान है। दुनिया में होने वाले हर तलाक का मूल कारण शादी है। अगर शादी होगी, तभी तलाक की नौबत आएगी।
सवाल. रास्ते में दो लोगों के बीच मारपीट में कोई एक बेहोश हो जाए तो आप किसे फोन करेंगे?
जवाब. बहुत लोग इसका जवाब पुलिस सोचेंगे लेकिन नहीं एक समझदार इंसान एम्बिुलेंस को फोन करेगा। इसके अलावा बेहोश शख्स की जान बचाने उसी स्पॉट पर उसे फर्स्ट एड के तौर पर कृत्रिम सांस देना चाहिए।
सवाल. किस इंसान का कहीं कोई टिकट नहीं लगता?
जवाब: नवजात शिशु का
सवाल. ताजमहल का निर्माण कब हुआ मुमताज के निधन से पहले या बाद में?
जवाब. मुमताज महल का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गौहारा बेगम को जन्म देते वक्त हुआ था। उसके बाद मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया जो 1634 में पूरा हुआ।
सवाल. 2 बेटे और 2 पिता फिल्म देखने गए उनके पास 3 टिकिट हैं फिर भी सबने फिल्म देख ली कैसे?
जवाब. वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।
सवाल. बवाल होने पर सरकार क्या करके इंटरनेट बंद करवा देती है?
जवाब. सरकार इंटरनेट सर्विस प्रोपाइडर्स (ISP) को निर्देश देती है कि वो इंटरनेट सप्लाई बंद कर दे। और अगर सरकारी टेलिकॉम कंपनी है तो कंट्रोल सरकार के अपने हाथ में होता है। प्राइवेट कंपनियों की भी लाइसेंसिग सरकार से ही होती है।
सवाल. 80 में से आठ कितनी बार घटा सकते हैं?
जवाब: एक बार, क्योकि दूसरी बार तो 72 में से 8 घटाने होंगे!
सवाल. पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल कौन सा है?
जवाब: मृत सागर या डेड सी।
सवाल. पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब: शिलातौल कहते हैं।
सवाल. सीआरपीएफ स्थापना दिवस कब मनाया जाता है।
जवाब. सीआरपीएफ को 27 जुलाई 1939 को अंग्रेजों के अधीन क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में स्थापित किया गया था। इसे फिर साल 1949 में सरदार वल्लभाई पटेल के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में बदल दिया गया। भारत में 27 जुलाई 2020 को 82वां सीआरपीएफ स्थापना दिवस मनाया गया।
सवाल. एक चौकीदार ने सपना देखा कि मालिक का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया अगले दिन उसने मालिक को जाने से मना कर दिया मालिक ने खबर देखी तो ये बात सच निकली। उसने चौकीदार को ईनाम देकर नौकरी से निकाल दिया, क्यों?
जवाब. मालिक ने नौकर को इसलिए नौकरी से निकाल दिया क्यों उसका काम चौकीदारी करना है। सपना देखने का मतलब है वो पहरेदारी के समय सो रहा था। काम के प्रति ईमानदारी न देखकर और भविष्य में उसकी लापरवाही से नुकसान का अंदेशा जान मालिक ने चौकीदार को नौकरी से निकाल दिया।