- Home
- Career
- Education
- आदमी की कौन-सी चीज मरने तक बढ़ती रहती है? IAS इंटरव्यू में कई बार पूछे जा चुके हैं ये अटपटे सवाल
आदमी की कौन-सी चीज मरने तक बढ़ती रहती है? IAS इंटरव्यू में कई बार पूछे जा चुके हैं ये अटपटे सवाल
करियर डेस्क: सिविल सेवा लिखित परीक्षा तक सीमित नहीं है। मुख्य परीक्षा के बाद लिस्ट में नाम आने पर आपको पर्सनैलिटी टेस्ट यानि इंटरव्यू का भी सामना करना होता है। इस परीक्षा की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है, इस एग्जाम में नौ पेपर होते हैं। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test (इंटरव्यू) है। ये तीसरा चरण यानि यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) काफी कठिन होता है। IAS-IPS और IRAS अफसर बनने के लिए इंटरव्यू क्लिकर करना भी जरूरी है। इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं। इसलिए हम आपको यूपीएससी के कुछ पेंचीदा सवाल बता रहे हैं इनके जवाब देने में आपके पसीने छूट जाएंगे-

जवाब. तुआटरा (Tuatara) ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है। यह केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है। तुआटरा के सिर पर तीसरी आंख होती है जिसे पार्श्विका आंख कहा जाता है। इस आंख में एक रेटिना, लेंस, कॉर्निया और तंत्रिका अंत होता है, लेकिन इसका उपयोग देखने के लिए नहीं किया जाता है। पार्श्विका नेत्र केवल हैचिंग में दिखाई देता है, क्योंकि यह चार से छह महीने के बाद शल्क में ढंक जाता है।
जवाब: एवरेज बंदूक की गोली की स्पीड 2500 फीट पर सेकंड होती है। लगभग 1700 मील प्रति घंटे के हिसाब से।
कैंडिडेट ने जवाब दिया. सर यूं तो लोग सोचते हैं पंजाबी लड़कियां ज्यादा लंबी होती हैं। पर एक रिसर्च के अनुसार जम्मू-कश्मीर की महिलाएं सबसे ज्यादा लंबी पाई गईं। वहां की महिलाएं 154 सेमी से अधिक लंबी हो सकती हैं। दूसरे नंबर पर हरियाणा की महिलाएं और तीसरे नंबर पर पंजाब और राजस्थान की लड़कियां लंबी बताई गई हैं। इस जवाब से अधिकारी भी दंग रह गए।
जवाब. नवजात शिशु
जवाब. सौ रुपये में सौ जानवर खरीदने के लिए हम 9 रु. में 72 मुर्गी, 21 रु. में 21 बकरी और 70 रुपये में 7 भैंस खरीद सकते हैं।
जवाब. पानी ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के अणुओं से मिलकर बना है जो ऊर्जा को अवशोषित करने में असमर्थ हैं। इसलिए प्रकाश पड़ने के बावजूद पानी बेरंग दिखाई देता है।
जवाब: अबू धाबी के शासक और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति HH शेख खलीफा बिन जायद बुर्ज खलीफा के मालिक हैं।
जवाब. शव पर पाए जाने वाले कीड़े-मकोड़ो से पता चलता है कि मौत कितने समय पहले हुई है, पोस्ट मॉर्टम में डॉक्टर इसकी गहराई से जांच करके मौत के कारणों का भी पता लगाते हैं
जवाब. उम्र
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi