Job Alert: PNB में 12वीं पास के लिए नौकरियां, देखिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई
- FB
- TW
- Linkdin
कुल पद-111
चेन्नई साउथ सर्किल–20
बालासोर सर्किल–19
बैंगलोर ईस्ट सर्किल–25
बैंगलोर वेस्ट सर्किल–18
सूरत सर्किल–10
हरियाणा–19
यह योग्यता चाहिए
पंजाब नेशनल बैंक में प्यून बनने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्थान से कम से कम 12वीं या अन्य समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उसे अंग्रेजी लिखना और पढ़ना भी आना चाहिए।
आयु सीमा
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक चपरासी भर्ती 2021 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो याद रखें कि 1 जनवरी 2021 को आपकी न्यूनतम आयु 18 साल से कम और अधिकतम आयु 24 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। अगर आप आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स हैं, तो अधिकतम आयु सीमा में नियम में छूट मिलेगी।
आवेदन करने की अंतिम तारीख
पंजाब नेशनल बैंक चपरासी भर्ती 2021 के लिए अलग-अलग मंडलों ने अपनी-अपनी तारीखें दी हैं। इसलिए जिस मंडल के लिए आवेदन करना है, उसकी तारीख का ध्यान रखें। चेन्नई मंडल के लिए आखिरी तारीख 22 फरवरी, बैंगलोर वेस्ट सर्किल के लिए आखिरी तारीख 27 फरवरी, सूरत, बैंगलोर ईस्ट और बालासोर सर्किल के लिए अंतिम तिथि 1 मार्च, जबकि हरियाणा सर्किल के लिए आखिरी तारीख 4 मार्च 2021 रखी गई है।
चयन का आधार
पंजाब नेशनल बैंक चपरासी भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर बनीं मेरिट लिस्ट के हिसाब से होगा। बता दें कि इन पदों के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।