- Home
- Career
- Education
- किस खतरनाक जानवर के शरीर में 1 भी हड्डी नहीं होती ? IAS इंटरव्यू के ये सवाल हैं अनबूझी पहेली, देखें सही जवाब
किस खतरनाक जानवर के शरीर में 1 भी हड्डी नहीं होती ? IAS इंटरव्यू के ये सवाल हैं अनबूझी पहेली, देखें सही जवाब
करियर डेस्क. IAS Interview Questions in hindi/UPSC Questions: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services) में चयनित होकर कैंडि़ेट्स आईएएस (IAS) या आईपीएस (IPS) अफसर बनते हैं। ऐसा तभी हो पाता है जब कैंडिडेट एग्जाम के साथ इंटरव्यू के मानकों पर भी खरा उतरे। यूपीएससी परीक्षा के बराबर ही इसका पर्सनैलिटी टेस्ट भी मुश्किल होता है। यहां कैंडिडेट्स से कई बार अनसुलझी पहेलियां पूछी जाती हैं जिन्हें सॉल्व करने में आम इंसान चकरा जाए। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) काफी कठिन होता और कई बार कैंडिडेट्स इसमें फेल होकर हाथ में आई नौकरी गंवा देते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल के बारे में बता रहे हैं। ये सवाल इतने मजेदार हैं कि आप कभी किसी से इन सवालों को पूछकर महफिल में रौब जमा सकते हैं। तो आइए देखते हैं दमदार दिमागी सवाल और मजेदार जवाब-
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. दरअसल UPSC की परीक्षा 1999 और 2003 में ये सवाल पूछा गया था कि नेत्रदान में दाता की आँख का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है? इस सवाल को सुन लोग सोचते हैं कि आंखे दान करने के लिए पूरी आंख ही निकालकर लगा दी जाती है। जबकि ऐसा नहीं है। वैज्ञानिक तौर पर इस सवाल का सही जवाब है नेत्र दान में दाता की आंख के कार्निया भाग का उपयोग किया जाता है। वर्तमान में आई ट्रांसप्लांट करने की कोई सर्जरी उपलब्ध नहीं है उसके अलग-अलग पार्ट्स की सर्जरी की जाती है जैसे रेटिना, कॉर्निया आईडीएफसी प्याली आदि के द्वारा मरीज की जरूरत के हिसाब से सर्जरी की जाती है।
कॉर्निया की बात करें ये एक आंखों का वह पारदर्शी भाग होता है जिस पर बाहर का प्रकाश पड़ता है और उसका प्रत्यावर्तन होता है। यह आंख का लगभग दो-तिहाई भाग होता है, जिसमें बाहरी आंख का रंगीन भाग, पुतली और लेंस का प्रकाश देने वाला हिस्सा होते हैं। इसलिए नेत्रदान में दृष्टिहीन को रोशनी देने के लिए कॉर्निया भाग को ही उपयोग किया जाता है।
जवाब. रिजर्व बैंक की एक वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि, 200 रुपये का नोट छपने की कीमत 2.93 है, 500 का नोट छपने की कीमत 2.94 है और 2000 का नोट छपने की कीमत 3.54 है।
जवाब. हिप्पो (Hippos)
जवाब. कैंडिडेट ये सवाल घुमा-फिराकर पूछा गया दरअसल सवाल ये है कि कौन सा कभी किसी का गुलाम नहीं रहा। जब गुलाम नहीं रहा तो आजादी दिवस क्यों मनाए। इसलिए इस सवाल का सही जवाब है कि ब्रिटेन और स्कॉटलैंड जैसे देश कभी किसी के गुलाम नहीं रहे इसलिए वो स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाते हैं।
जवाब. स्विजरलैंड में।
जवाब. शार्क मछली के शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती। शार्क के कंकाल आम हड्डियों के नहीं बने होते। उनके कंकाल कार्टिलेज के बने होते हैं, जो बेहद नरम व लचीली हड्डियोंवाले होते हैं।
जवाब. किंग कोबरा सांप घोंसला बनाते हैं। हालांकि ये एक गलत धारणा है कि सांप अपने अंडे सेंकने के लिए घोंसला बनाते हैं जबकि सच्चाई ये है कि वो सिर्फ प्रजनन के समय के लिए घोंसला बनाते हैं।
जवाब. Casimir Funk ने फलों-सब्जियों में विटामिन की खोज की।
जवाब: इस सवाल को सुन कैंडिडेट परेशान होगा सोचेगा लेकिन सही सोचने की क्षमता रखने वाला और शॉर्प माइंड वाला कैंडिडेट तुरंत समझ लेगा कि इसका जवाब क्या हो सकता है। दरअसल वो डॉक्टर लड़के की मां थी।
जवाब: परछाई
जवाब. जीभ
जवाब. मां-बेटा।
जवाब. आप सोच रहे होंगे इसका जवाब 6 होगा लेकिन नहीं ये कार के गियर से जुड़ा सवाल है। इसका जवाब होगा 1 3 5, 2 4 R, R मतलब रिवर्स
जवाब. करीम सबसे लंबा है।
जवाब. IAS अफसर रवि कुमार सिहाग से ये सवाल पूछा गया था कि आपकी पोस्टिंग नागालैंड में हो जाती है और वहां एक नागा लड़की से आपको प्यार हो जाता है तो परिवार इसके खिलाफ है तो आप प्यार और परिवार में से किसे चुनोगे?
इस सवाल का जवाब IAS ने बड़ी सूझबूझ से दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार और लड़की के बीच बातचीत करवाकर समस्या का हल निकलवाने की कोशिश करूंगा। बातचीत से सब हल हो जाता है। अधिकारी ने फिर पूछा कि मां-बाप नहीं माने तो किसे चुनेंगे तो IAS रवि ने कहा कि वो परिवार को चुनेंगे।