- Home
- Career
- Education
- पानी पीते ही कौन सी चीज मर जाती है? IAS इंटरव्यू के ऐसे अटपटे सवाल सुन पकड़ लेंगे माथा, जवाब हैं मजेदार
पानी पीते ही कौन सी चीज मर जाती है? IAS इंटरव्यू के ऐसे अटपटे सवाल सुन पकड़ लेंगे माथा, जवाब हैं मजेदार
करियर डेस्क. IAS Interview questions: अगर आप भी आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना चाहते हैं तो जानते ही होंगे कि इसके लिए कितने टफ एग्जाम का सामना करना होता है। आईएएस बनने के लिए यूपीएससी एग्जाम (UPSC) देना पड़ता है यूपीएससी हमारे देश के सबसे प्रतिष्ठित और दुनिया का सबसे मुश्किल एग्जाम है। इस एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू में पास होना भी है। आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते हैं कि कैंडिडेट का दिमाग चकरा जाता है। इंटरव्यू में पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल घुमा-फिराकर पूछे गए सिंपल सवाल होते हैं लेकिन जवाब तक पहुंचने में लोग सोचते रह जाते हैं। कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स का आईक्यू को चेक करने के लिए पहेली भी पूछ बैठते हैं। यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सुनकर आप अपना माथा पकड़कर बैठ जाएंगे। पर इंटरव्यू के इन सवालों के जवाब और भी मजेदार हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: सिम के उल्टे लगने की समस्या को खत्म करने के लिए और सही स्थिति में कम समय में सिम लगाने के लिए ये एक साइट से कोना कटा हुआ होता है।
जवाब: 17 से 30 हजार बार
जवाब: अंधेरा
जवाब: कैंडिडेट से बड़ी चतुराई से खिड़की पर चढ़कर कमरे के अंदर छलांग लगा ली।
जवाब. पसीना
यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। इनमें से कुछ सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग इंटरव्यूज में शेयर किए हैं कैंडिडेट्स ने बड़ी चतुराई से इन पहेली जैसे सवालों को हल किया और नौकरी पाई।
सही जवाब: प्यास।
जवाब: इस सवाल का जवाब देने में अच्छे मात खा जाते हैं। इसका सही जवाब है, खामोशी या चुप्पी।
जवाब: भालू का रंग सफेद होगा क्योंकि वो उत्तरी ध्रुव में पाया जाता है।
जवाब- 22+2/2
जवाब- लड़कियां अलग से पर्स कैरी करती हैं ऐसे में वो शर्ट की जेब में सामान नहीं रखेंगी। जैसा कि लड़के पर्स, पैसे आदि रखते हैं। लड़कियों की शर्ट में वो पॉकेट्स यूजलेस ही रहेंगी इसलिए पॉकेट्स नहीं बनाई जाती हैं। दूसरा कारण ये है कि लड़कियों की शर्ट की खूबसूरती पॉकेट्स के कारण खराब न हो। यही अंतर कई बार लड़कियों की जींस/पैंट के साथ भी होता है।
जवाब.: मैं किसी दुकान पर सब्जी खरीद रहा हूं और दुकानदार पैसे लेते टाइम एक सामान के पैसे काउंट करना भूल जाता है। लेकिन अगर मैं उसे ये चीज याद दिलाते हुए पूरे पैसे दे रहा हूं तो ये मेरी ईमानदारी है।
जवाब: पुलिस आग नहीं बुझाती है, इसके लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना चाहिए।
उत्तर: T comes before U वर्णमाला 'टी' 'यू' से पहले आता है और इसलिए।
उत्तर: कल, आज और कल।