26/11 के आतंकी हमले में मारे गए थे इस एक्टर के जीजी-जीजा, बहन के इंतजार में 48 घंटे खड़ा रहा होटल के बाहर
First Published Nov 26, 2020, 2:30 PM IST
मुंबई. 26 नवंबर 2008 वो तारीख, जो हर भारतीय के लिए खौफनाक सपने से भी बदतर है। इसी दिन पाकिस्तान से आए लश्कर ए तौएबा के 10 आतंकियों के तीन दिन तक चले मौत के खूनी खेल में 166 लोग अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इन 166 लोगों में बॉलीवुड एक्टर आशीष चौधरी (ashish choudhary) की बहन और जीजा भी शामिल थे। बता दें कि आशीष की बहन मोनिका छाबरिया और उनके जीजाजी अजीत छाबरिया ट्राएडंट होटल में स्थित टिफिन रेस्टोरेंट में डिनर कर रहे थे। इस दौरान दो आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी थी। आशीष 48 घंटे तक होटल के बाहर अपनी बहन के इंतजार में खड़े रहे थे। दो दिन बाद उन्हें अपनी बहन की मौत की खबर मिली थी।

आशीष चौधरी ने मुंबई मिरर से बातचीत में बताया था- 26/11 मुंबई हमले के बाद मैं 40 दिनों तक डिप्रेशन में चला गया था। ये मेरे पूरे परिवार के लिए वो बहुत ही बुरा वक्त था।

आशीष ने बताया था- उस दौरान हम सभी बहुत बुरे दौर से गुजरे। मेरे पिता की एडवर्टाइजिंग एजेंसी डीफ्रॉड हो गई थी। मेरी पत्नी समिता डिप्रेशन से जूझ रही थीं। मेरी मां का एक्सीडेंट हो गया और उनके दाहिने हाथ और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?