चपटे बाल और बढ़े वजन के साथ नजर आए ऐश्वर्या राय के पति, अभिषेक का लुक देख पहचानना हुआ मुश्किल
First Published Nov 26, 2020, 12:26 PM IST
मुंबई. कोरोना (corona) का कहर अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस खरतनाक वायरस की चपेट में अभी भी लोग आ रहे हैं। सरकार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई अहम कदम उठा रही है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। हालांकि, कुछ अभी भी घर पर ही रहकर लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने तो फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इन्हीं में से एक है अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan)। अभिषेक इन दिनों कोलकाता (kolkata) में अपनी अपकमिंग फिल्म बॉब बिस्वास (bob biswas) की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग सेट से उनका लुक सामने आया है, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज जमकर वायरल हो रही है और फैन्स इस पर खूब लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं।

अभिषेक के लुक की बात करें तो उन्होंने एक तरफ से मांग निकाल कर बाल सेट किए हैं। उन्होंने बड़ी फ्रेम का चश्मा पहन रखा है। नीले रंग की शर्ट और ग्रे पैंट में वो आम आदमी की तरह लग रहे हैं। मगर फिल्म की स्टोरी ही कुछ ऐसी है जिसमें ये दिखाया जाएगा कि कैसे एक आम आदमी का दूसरा रूप एक सीरियल किलर का भी रहता है।

अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग कर रहे हैं। अभिषेक ने कोलकाता में शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और 9 दिसंबर तक वे यही रहेंगे।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ ऑनलाइन गेम खेलना पसंद करते हैं?