- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- चपटे बाल और बढ़े वजन के साथ नजर आए ऐश्वर्या राय के पति, अभिषेक का लुक देख पहचानना हुआ मुश्किल
चपटे बाल और बढ़े वजन के साथ नजर आए ऐश्वर्या राय के पति, अभिषेक का लुक देख पहचानना हुआ मुश्किल
मुंबई. कोरोना (corona) का कहर अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस खरतनाक वायरस की चपेट में अभी भी लोग आ रहे हैं। सरकार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई अहम कदम उठा रही है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। हालांकि, कुछ अभी भी घर पर ही रहकर लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। कुछ सेलेब्स ने तो फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इन्हीं में से एक है अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan)। अभिषेक इन दिनों कोलकाता (kolkata) में अपनी अपकमिंग फिल्म बॉब बिस्वास (bob biswas) की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग सेट से उनका लुक सामने आया है, जिसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज जमकर वायरल हो रही है और फैन्स इस पर खूब लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं।
| Published : Nov 26 2020, 12:26 PM IST / Updated: Dec 01 2020, 10:31 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
अभिषेक के लुक की बात करें तो उन्होंने एक तरफ से मांग निकाल कर बाल सेट किए हैं। उन्होंने बड़ी फ्रेम का चश्मा पहन रखा है। नीले रंग की शर्ट और ग्रे पैंट में वो आम आदमी की तरह लग रहे हैं। मगर फिल्म की स्टोरी ही कुछ ऐसी है जिसमें ये दिखाया जाएगा कि कैसे एक आम आदमी का दूसरा रूप एक सीरियल किलर का भी रहता है।
)
अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली थ्रिलर फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग कर रहे हैं। अभिषेक ने कोलकाता में शूटिंग फिर से शुरू कर दी है और 9 दिसंबर तक वे यही रहेंगे।
)
फिल्म का प्रोडक्शन गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्मा ने किया है और निर्देशन की कमान संभाली है दिया अन्नपूर्णा घोष ने।
)
अभिषेक और चित्रांगदा सिंह के अलावा अमर उपाध्याय, दीपराज राणा, गोपाल के. सिंह, टीना देसाई, पूरब कोहली, देव गिल और दीप्तिप्रिया रॉय भी फिल्म में नजर आएंगे।
)
अभिषेक की कुछ फोटोज इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। कई फैन क्लबों ने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
)
बता दें कि अभिषेक अपने काम को लेकर काफी सीरियस रहतें है और अपने हर किरदार को बड़े अच्छे से निभाते है।
)
कोरोना की वजह से सिनेमाघरों में रिलीज के लिए बनी उनकी फिल्म लूडो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह बिट्टू के किरदार में नजर आए हैं। लूडो में बिट्टू का किरदार बहुत गुस्सैल है।
)
अभिषेक फिल्म के पहले शेड्यूल को खत्म करने के बाद बॉब बिस्वास की शूटिंग पर जब निकले, तब उन्होंने एक फोटो शेयर की थी।
)
वे सोमवार को कोलकाता के लिए रवाना हुए और फ्लाइट से एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था-#Back To Being Bob Stay safe everyone. Travel safe. #maskon keep your mask on.