- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आर्थिक तंगी से जूझ रहा इस नामी सिंगर का बेटा, शादी से पहले ही हुआ कंगाल, किए चौंकाने वाले खुलासे
आर्थिक तंगी से जूझ रहा इस नामी सिंगर का बेटा, शादी से पहले ही हुआ कंगाल, किए चौंकाने वाले खुलासे
- FB
- TW
- Linkdin
आदित्य ने इंटरव्यू में कहा- मेरी पूरी सेविंग खत्म हो चुकी है। मतलब पूरी। मैंने जितना पैसा म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्ट किया था, वह भी मैंने सर्वाइव करने के लिए निकाल लिया है। मैंने प्लान नहीं किया था कि एक साल अगर मैं काम नहीं करूंगा तो मेरी ऐसी हालत हो जाएगी। शायद मेरी जगह कोई भी होगा तो वह भी यही कहेगा।
उन्होंने कहा- मैं बिलिनेयर नहीं हूं, मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा था। मेरे सेविंग अकाउंट में 18 हजार रुपए ही बचे हैं। अगर मैंने अक्टूबर में ही काम करना शुरू नहीं किया तो मेरे पास पैसे नहीं बचेंगे।
आदित्य ने बताया- पैसे नहीं बचेंगे तो सर्वाइव करने के लिए मुझे अपनी बाइक बेचनी पड़ेगी। मेरे लिए काफी मुश्किल हो रहा है। दिन के अंत में आपको कई सख्त निर्णय लेने पड़ते हैं। जब आप ऐसा करते हैं तो कई लोग सोसायटी में ऐसे होते हैं जो आपके निर्णय से सहमत नहीं होते।
बता दें कि हाल ही में आदित्य ने अपनी शादी की बात को कन्फर्म किया है। वह गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करने जा रहे हैं।
हालांकि, उन्होंने अभी शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया है। बता दें कि आदित्य और श्वेता की मुलाकात फिल्म शापित (2010) के दौरान हुई थी। दोनों तभी से एक-दूसरे के साथ हैं। हालांकि, आदित्य ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर बात नहीं की।
आदित्य को हमेशा लैविश लाइफ जीते देखा गया है, उनका अब ऐसी स्थिति में आ जाना परेशान करता है। एक तरफ तो आदित्य की शादी श्वेता से होने जा रही है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ उनकी निजी जिंदगी में चुनौतियों का ढेर है।
आदित्य ने बतौर होस्ट अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इंडियन आइडल का नया सीजन भी आने वाला है। ऐसे में अब उस शो में फिर आदित्य होस्ट बने दिखते हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी।