- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- गर्लफ्रेंड संग शादी कर नहीं रहा आदित्य की खुशी ठिकाना, श्वेता को पत्नी बनाते ही कर लिया Kiss
गर्लफ्रेंड संग शादी कर नहीं रहा आदित्य की खुशी ठिकाना, श्वेता को पत्नी बनाते ही कर लिया Kiss
- FB
- TW
- Linkdin
आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पत्नी श्वेता के साथ शेयर की है, जिसे देखने के बाद साफतौर से पता चला कि एक्टर का गर्लफ्रेंड श्वेता को पत्नी बनाने के बाद खुशी का ठिकाना नहीं था और खुशी के मारे खुद को एक्ट्रेस को Kiss करने से रोक नहीं पाए।
आदित्य और श्वेता की सोशल मीडिया पर वेडिंग और रिसेप्शन दोनों ही फंक्शन्स की फोटो वायरल हो रही है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि 12 साल के पुराने रिश्ते को शादी का नाम देकर कपल बेहद खुश है।
बहरहाल, वेडिंग रिसेप्शन में भी आदित्य ने अपनी नई-नवेली दुल्हन के साथ डांस भी किया। डांस करने के दौरान आदित्य पत्नी के साथ रोमांटिक दिखे और उन्होंने उनके माथे पर Kiss कर और श्वेता पर प्यार भी लुटाते नजर आए।
अगर, वेडिंग और रिसेप्शन में दोनों के आउटफीट की बात की जाए तो शादी के दौरान आदित्य-श्वेता ने क्रीम कलर का आउटफिट कैरी किया था और रिसेप्शन में आदित्य ने ब्लैक कलर का शूट तो श्वेता ने रेड कलर का गाउन पहना था।
बहरहाल, अगर बात की जाए श्वेता अग्रवाल की तो वो पेशे से एक एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से शुरू की थी। वो टीवी शो जैसे 'बाबुल की दुआएं लेती जा' (2000), 'शगुन' (2001) और 'देखो मगर प्यार से' (2004) में नजर आ चुकी हैं।
श्वेता ने टीवी सीरीयल 'शगुन' में आरती की भूमिका निभाई थी। उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया था। एक्ट्रेस फिल्मों में प्रभास की मूवी Raghvendra (2003) से डेब्यू किया था।
बता दें कि आदित्य और श्वेता की शादी 1 दिसंबर, 2020 को हुई। कोरोना की वजह से शादी का फंक्शन काफी प्राइवेट रखा गया था। शादी मंदिर में 50 लोगों की मौजूदगी में हुई।