- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- चेहरे पर मासूमियत और ब्लू बिकिनी में नजर आई ऐश्वर्या राय, बच्चन बहू की अदाएं देख दीवाने हुए सभी
चेहरे पर मासूमियत और ब्लू बिकिनी में नजर आई ऐश्वर्या राय, बच्चन बहू की अदाएं देख दीवाने हुए सभी
| Published : Apr 04 2020, 12:33 PM IST / Updated: Apr 08 2020, 10:13 AM IST
चेहरे पर मासूमियत और ब्लू बिकिनी में नजर आई ऐश्वर्या राय, बच्चन बहू की अदाएं देख दीवाने हुए सभी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
बता दें कि ये फोटोज को फैशन डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एश्ले सलमान खान के स्टाइलिस्ट भी हैं। उनका नाम बॉलीवुड के बड़े डिजाइनर में आता है। एश्ले ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में फिल्म 'जो जीता वही सिंकदर' से की। उन्होंने सोनाली बेंद्र, आमिर खान, ऐश्वर्या राय सहित कई सेलेब्स के साथ काम किया।
28
सामने आई फोटोज में ऐश इंडियन और वेस्टर्न आउटफिट में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।
38
एश्ले ने फोटोज शेयर कर कैप्शन लिखा- बहुत साल पहले ऐश्वर्या राय का ये फोटोशूट। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ये फोटोज 15 साल पहले खीचीं गई थीं।
48
ऐश्वर्या राय 46 साल की है और उनका ग्लैमर इस उम्र में भी कम नहीं हुआ है।
58
ऐश्वर्या ने 1994 में मिस इंडिया के साथ मिस वर्ल्ड का खिताब भी अपने नाम किया था।
68
ऐश जब 9वीं क्लास में पढ़ती थी तभी से उन्हें ऐड में काम करने के ऑफर मिलने लगे थे।
78
ऐश ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी।
88
मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिले थे।