- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिर क्यों अपनी ही बहू Aishwarya Rai को चिढ़ाती है सास जया बच्चन, वजह जान पड़ जाएंगे सोच में
आखिर क्यों अपनी ही बहू Aishwarya Rai को चिढ़ाती है सास जया बच्चन, वजह जान पड़ जाएंगे सोच में
- FB
- TW
- Linkdin
ऐश्वर्या राय एक अच्छी बहू के साथ-साथ एक अच्छी पत्नी और केयरिंग मां भी हैं। वे अक्सर अपनी बेटी आराध्या बच्चन को दुलारते और उसकी देखभाल करते देखा है लेकिन इस बात को शायद ही कोई जानते है कि वो घर में बेटी का ख्याल कैसे रखती हैं। उनकी सास जया बच्चन एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।
ऐश्वर्या राय शादी के बाद भले की चुनिंदा फिल्में कर रही हैं, लेकिन वो लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती हैं। बेटी आराध्या के जन्म के बाद उनको कई जगह पर उसके साथ देखा गया है। फोटोज और वीडियोज को देखने के बाद पता चलता है कि वह काफी केयरिंग मां हैं।
सास जया बहू ऐश्वर्या की पेरेंटिंग स्किल्स की तारीफ भी कर चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वो आराध्या का हर काम खुद करती हैं। आराध्या के जन्म के बाद एक इंटरव्यू के दौरान जया ने कहा था कि वे चाहती हैं कि ऐश्वर्या बाहर जाना शुरू करें, लेकिन वह आराध्या की देखभाल के लिए किसी का भरोसा नहीं करतीं और उसका हर काम खुद करती हैं।
जया ने इस दौरान बताया था कि वो कभी-कभी ऐश्वर्या को चिढ़ाती भी हैं कि आराध्या बहुत लकी हैं कि मिस वर्ल्ड उसकी नर्स हैं। उन्होंने कहा था कि ऐश नैनी या मेड किसी के भी भरोसे आराध्या को नहीं छोड़तीं।
जया बच्चन ने यह भी कहा था आराध्या की हाइट अच्छी हैं। उन्हें अपनी मां और पिता दोनों के लुक्स मिले हैं। उसके लुक्स को लगातार उसके पेरेंट्स के लुक्स से कम्पेयर किया जाता रहा है। उससे ऐश्वर्या की सुंदरता की बराबरी की उम्मीद की जाती है।
ऐश को बहू बनाने से पहले जया ने एक इंटरव्यू में उनकी तारीफ करते हुए कहा था- हां, मैं चाहती थीं कि मेरा बेटा उससे शादी करें। मैं ऐसे लड़की से उसकी शादी करना चाहती थीं जिसमें वह परंपरा और संस्कार हो। उन्होंने बताया- ऐश्वर्या जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही जमीन से जुड़ी हुई भी हैं। वो एक जिम्मेदार मां हैं और बेटी के ज्यादातर काम खुद करना पसंद करती हैं।
इतना ही नहीं जया बहू को लेकर काफी पजेसिव भी है। उन्हें यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं कि ऐश के बारे में कोई कुच गलत कहे। एक बार तो उन्होंने शाहरुख खान को थप्पड़ तक मारने की बात कह दी थी क्योंकि उन्होंने ऐश के लिए कुछ गलत कह दिया था।
एक फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में जया बच्चन ने कहा था- इस पार्टी में हुए झगड़े में शाहरुख ने मेरी बहू के लिए गलत बात कही थी। इस बात के लिए मैं शाहरुख को थप्पड़ मार देती। जया ने ये तक कहा कि अगर शाहरुख उनके घर पर होते तो वे वाकई थप्पड़ मार देती। मैं उसे वैसे ही थप्पड़ मार देती जैसे मैं अपने बेटे को मारती हूं। मेरा शाहरुख से गहरा रिश्ता है।
बात वर्कफ्रंट की करें तो ऐश्वर्या राय के पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। हालांकि, वे साउथ की एक फिल्म में काम कर रही है। मणि रत्नम के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में ऐश डबल रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ है।