- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- चेहरे पर ढेर सारा मेकअप लगाए नजर आई अजय देवगन की बेटी, खुले थे बाल, पहन रखा था शॉर्ट्स और शर्ट
चेहरे पर ढेर सारा मेकअप लगाए नजर आई अजय देवगन की बेटी, खुले थे बाल, पहन रखा था शॉर्ट्स और शर्ट
मुंबई. अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन इन दिनों मुंबई अपने घर आई हुई है। हाल ही में न्यासा फ्रेंड्स के साथ घूमती नजर आई। न्यासा की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि न्यासा ने अपने चेहरे पर ढेर सारा मेकअप लगा रखा है। इस मौके पर उन्होंने शॉर्ट्स और चैक की शर्ट कैरी की और अपने बालों को खुला रखा। न्यासा की फोटोज देख सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं। एक ने पूछा ये इतनी गौरी कैसे हो गई तो एक ने कहा कि न्यासा सांवले रंग में भी अच्छी दिखती है, उसे इस तरह ढेर सारा मेकअप लगाने की जरूरत नहीं है। बता दें कि हाल ही में न्यासा की मम्मी काजोल की शॉर्ट फिल्म देवी रिलीज हुई है।
111

दूसरी ओर अक्षय कुमार जैकी भगनानी के घर के बाहर नजर आए। 52 साल के अक्षय बेहद कमजोर और उनके गाल भी पिचके नजर आए। अक्षय के चेहरे पर कभी उदासी तो कभी मुस्कान दिखी। इस मौके पर अक्षय ने कैप लगा रखी थी और उन्होंने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे। बता दें कि अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं।
211
जिम के बाहर उदास चेहरे के साथ नजर आई जाह्नवी कपूर।
311
इवेंट में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को गले लगाते चंकी पांडे।
411
फिल्म कुली नंबर वन की रैपअप पार्टी में वरुण धवन और सारा अली खान।
511
गोडल्न जैकेट, ब्लैक ड्रेस और गॉगल लगाए नजर आईं दीपिका पादुकोण।
611
बिना मेकअप स्पॉट हुई कियारा अडवाणी।
711
व्हाइट गाउन में दिखी तारा सुतारिया।
811
अर्जुन कपूर के साथ नजर आई रकुल प्रीत सिंह।
911
बेहद बोल्ड आउटफिट में दिखी इलियाना डीक्रूज।
1011
गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ सुशांत सिंह राजपूत।
1111
फंकी ड्रेस के साथ हैट लगाए दिखे रणवीर सिंह।
Latest Videos