- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Ajay Devgn से लेकर श्रद्धा कपूर तक की फिल्में, जो होली पर हुई रिलीज पर नहीं दिखा पाई रंग, हुई Flop
Ajay Devgn से लेकर श्रद्धा कपूर तक की फिल्में, जो होली पर हुई रिलीज पर नहीं दिखा पाई रंग, हुई Flop
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा माना जाता है कि त्योहारों पर फिल्में रिलीज करना फायदे का सौदा होता है। इतना ही नहीं फिल्ममेकर्स के बीच त्योहारों पर फिल्में रिलीज करने को लेकर घमासान मचता है। यह सब इसलिए क्योंकि त्योहारों पर छुट्टियां रहती है और ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचते हैं और फिल्म के कलेक्शन में भी इजाफा होता है। लेदिन आपको बता दें कि बीते कई साल से होली पर रिलीज हुई फिल्में बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसमें से कुछ फिल्में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अजय देवगन (Ajay Devgn), आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसे सुपरस्टार्स की भी है।

2013 में डायरेक्टर साजिद खान की फिल्म हिम्मतवाला आई जिसमें अजय देवगन लीड एक्टर थे। मेहनत के बावजूद हिम्मतवाला उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी।
2009 में आई फिल्म जय वीरु का हाल भी बुरा ही रहा। डायरेक्टर पुनीत सिरा की इस फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकाल दिया।
संजय दत्त और सैफ अली खान की फिल्म नेहले पे देहला 2007 में होली के मौके पर रिलीज हुई थी। डायरेक्टर अजय चंडोक की यह फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई।
डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म गुलाल 2009 में आई थी। फिल्म को बॉक्सऑफिस पर बिल्कुल भी रिस्पॉन्स नहीं मिला।
2010 में डायरेक्टर लीना यादव की फिल्म तीन पत्ती आई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे, लेकिन फिल्म बुरू तरह से फ्लॉप रही।
2015 में होली का मौका काफी ठंडा रहा था। इस दौरान मल्लिका शेरावत की फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स रिलीज हुई जोकि बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।
राम गोपाल वर्मा की फिल्म निशब्द अपने बोल्ड कंटेंट की वजह से फ्लॉप साबित हुई। फिल्म में अमिताभ बच्चन और जिया खान लीड रोल में थे।
2014 में होली के मौके पर आई थी सोनम कपूर और आयुष्मान खुराना की फिल्म बेवकूफियां। इस फिल्म के गाने खूब हिट हुए लेकिन फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई। यह फिल्म आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म मानी जाती है।
2010 में विजय लालवानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म कार्तिक कॉलिंग कार्तिक रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और फरहान अख्तर थे, लेकिन फिल्म बुरी तरह पिट गई थी।
2016 में डायरेक्टर निशिकात कामंत की एक्शन फिल्म रॉकी हैंडसम रिलीज हुई थी। फिल्म में जॉन अब्राहिम लीड रोल में थे। लेकिन फिल्म बॉक्सऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।