- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- एकदम यूनिक स्टाइल की है अजय देवगन की वैनिटी वैन, अंदर से है इतनी बेहतरीन, मौजूद हैं ये सुविधाएं
एकदम यूनिक स्टाइल की है अजय देवगन की वैनिटी वैन, अंदर से है इतनी बेहतरीन, मौजूद हैं ये सुविधाएं
| Published : Jul 22 2020, 12:33 PM IST / Updated: Jul 23 2020, 10:10 AM IST
एकदम यूनिक स्टाइल की है अजय देवगन की वैनिटी वैन, अंदर से है इतनी बेहतरीन, मौजूद हैं ये सुविधाएं
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
अजय देवगन की स्टाइलिश और यूनिक वैनिटी वैन दिखने में उनके लग्जीरियस घर से कम नहीं है। ये बाहर से जितनी अनोखी दिखती है अंदर से भी उतनी ही शानदार है।
27
अजय ने अपनी वैनिटी वैन को खास तरीके से डिजाइन करवाया है। इसमें घर जैसी ही सारी सुविधाएं मौजूद है।
37
अजय ने अपनी वैनिटी वैन को स्पोर्ट्स लुक में तैयार करवाया है, जो दिखने अन्य वैनिटी वैन से बहुत अलग है।
47
इस वैन को गुजरात के एक डिजाइनर ने बनाई है और इसमें एक किचन भी है।
57
वैन में बेडरूम, सीटिंग रूम, मिनी बार, लाउंज और जिम भी मौजूद है।
67
अजय की फिल्मों में एक्शन सीन भी काफी होते हैं, इसलिए उन्हें इन सीन के लिए फिट रहना और फिटनेस पर ध्यान रखना आवश्यक है।
77
इसलिए सिंघम-2 की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी वैनिटी वैन को ही जिम बना दिया था और अपने व्यस्त शेड्यूल में वैन में ही जिम करते थे।