- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अजय देवगन ने लिया है एक ऐसा चौंकाने वाला फैसला जिसे सुनकर हर कोई है हैरान
अजय देवगन ने लिया है एक ऐसा चौंकाने वाला फैसला जिसे सुनकर हर कोई है हैरान
- FB
- TW
- Linkdin
![](https://static-gi.asianetnews.com/images/01e6452810n5d4t1vatb67dqf8/ajay-devgn-jpg.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
मिली जानकारी के अनुसार अजय इस फिल्म के लिए अपना सिर मुंडवाने जा रहे हैं यानी अजय गंजे होने वाले है। जैसे ही फैन्स को यह बात पता चली सभी हैरान रह गए। अजय ने अपने फिल्मी करियर में बहुत ही चौंकाने वाला निर्णय लिया है।
फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे का कहना है कि जितना दिखता है यह उतना मुश्किल भी नहीं है। 'चाणक्य' एक पीरियड फिल्म है। अपने किरदार की सच्चाई को बनाए रखना कलाकार के लिए बेहद जरूरी होता है।
उन्होंने कहा अजय के लिए यह एक बड़ा फैसला है। दरअसल इस तरह के गेटअप में आने के बाद अजय के लिए कुछ दिनों के लिए दूसरी फिल्मों की शूटिंग करना मुश्किल होगा। वह कुछ दिनों के लिए सिर्फ इसी प्रोजेक्ट के साथ बंधे रहेंगे।
चर्चा है कि अजय 'चाणक्य' की शूटिंग शुरू करने से पहले अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पूरा कर लेंगे। 'चाणक्य' की शूटिंग शुरू होने को लेकर नीरज पांडे ने बताया- फिल्म की शूटिंग कब तक शुरू होगी इस बारे में बताना मुश्किल है। लॉकडाउन के चलते अभी इसकी योजना नहीं बनाई जा सकी है कि शूटिंग कब से शुरू की जा सकती है। हां, मैं यह जरूर बता सकता हूं कि फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी की जा चुकी है।
बता दें कि नीरज पिछले दो सालों से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान वह घर से लगातार फिल्म से जुड़े लोगों से बातचीत कर आगे की योजना बना रहे हैं। बता दें कि अजय के पास इस समय कई सारी फिल्में लाइनअप हैं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से इन फिल्मों पर काम नहीं हो पा रहा है।
बता दें कि अजय के पास भारत-पाक युद्ध पर आधारित अभिषेक दुधैया की फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया', अमित शर्मा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान', एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर', तमिल फिल्म 'कैथी' की रीमेक और इंद्र कुमार की फिल्म 'थैंक गॉड' हैं।