- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- फिल्मों में नहीं आना चाहती थी Akshay Kumar की एक्ट्रेस, बताया आखिर किस मजबूरी के कारण उठाना पड़ा 1 कदम
फिल्मों में नहीं आना चाहती थी Akshay Kumar की एक्ट्रेस, बताया आखिर किस मजबूरी के कारण उठाना पड़ा 1 कदम
- FB
- TW
- Linkdin
रिमी सेन ने अपने करियर में हंगामा, गोलमाल, धूम, फिर हेरा फेरी, जॉनी गद्दार जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब वो बहुत छोटी सी थी तभी घर में आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि वो परिवार के लिए हमेशा एक नोट छापने वाली मशीन रही है।
रिमी ने इंटरव्यू में बताया- वो सोच-समझकर इस लाइन में नहीं आई है बल्कि उनके घर के हालातों ने उन्हें काम करने पर मजबूर किया था।
उन्होंने कहा- जब बच्चों के खेलने की उम्र होती है तब मैं परिवार के लिए एक नोट छापने की मशीन थी। मैंने अपनी लाइफ में काफी संघर्ष किए। बहुत मेहनत करके खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया है, जहां मैं अपनी जिंदगी आसानी से जी सकूं।
वहीं फिल्मों में वापसी करने की बात को लेकर रिमी ने कहा कि 10 साल से मैं इस काम से दूर हूं और मुझे ये कहते हुए खुशी होगी कि मुझे मेकअप लगाकर पैपराजी से फोटो खिंचवाने की जगह कैमरे के पीछे काम करना ज्यादा पसंद है।
उन्होंने बताया- मैंने एक फिल्म बुधिया सिंह- बॉर्न टू विन का बनाई थी, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। फिलहाल मैं और भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं। जब सब कुछ फाइनल हो जाएगा तो इसको लेकर जल्द ही घोषणा भी करूंगी।
आपको बता दें कि रिमी, सलमान खान के विवादित शो बिद बॉस का हिस्सा रही है। वे सीजन 9 में नजर आई थी। अपने एक इंटरव्यू में रिमी ने स्वीकार किया कि बिग बॉस 9 के लिए उन्हें लगभग 2.25 करोड़ रुपए फीस दी गई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें शो का कॉनसेप्ट अच्छा लगा, इसलिए वो कंटेस्टेंट बनीं।
स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए रिमी सेन ने बताया- देखिए हम कुछ चीजें फेम के लिए करते हैं और कुछ पैसों के लिए करते हैं। इसलिए मैंने बिग बॉस केवल पैसों के लिए किया। उन्होंने मुझे 49 दिनों के लिए लगभग 2.25 करोड़ का भुगतान किया और इतने कम समय में कोई भी इतना पैसा नहीं कमा सकता है। काफी टाइम तक लोग बिग बॉस का रियल कॉनसेप्ट समझने में असफल रहते हैं। यह शो लड़ाई करके हाइलाइट होने या कंटेंट देने के बारे में नहीं है। ये अपने छुपे हुए व्यक्तित्व को बाहर निकालने के बारे में है।