- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी बड़े बालों में इतने दुबले-पतले दिखते थे अक्षय कुमार, 29 सालों में इतना बदल गया लुक
कभी बड़े बालों में इतने दुबले-पतले दिखते थे अक्षय कुमार, 29 सालों में इतना बदल गया लुक
मुंबई. अक्षय कुमार 9 सितंबर यानी की बुधवार को अपना 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1967 में अमृतसर, पंजाब में हुआ था। अक्षय को फिल्म इंडस्ट्री में 29 साल हो चुके हैं। उन्होंने 1991 में आई फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने 29 साल के करियर में एक्टर ने कई ऐसी फिल्में दी जो सामाजिक मुद्दों से जुड़ी रही। इतने सालों में अक्षय के लुक में काफी बदलाव देखने के लिए मिलता है।

अक्षय कुमार ने साल 1991 में फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवुड में एंट्री की। इस फिल्म में वो दुबले-पतले और उनके बड़े-बड़े बाल थे। उन दिनों फिल्मों में बड़े बालों का फैशन भी था, लेकिन जैसे-जैसे अक्षय का फिल्मी सफर आगे बढ़ा। उनके लुक में भी चेंज देखने को मिला।
इन 29 सालों में अक्षय कभी फिल्मों में बड़े बाल तो कभी बालों की जीरो स्टाइल में भी दिखे। वहीं, कभी उनकी चोटी, कभी पगड़ी, तो कभी दाढ़ी-मूंछ में भी नजर आए।
29 साल के फिल्मी करियर में अक्षय ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। हिट फिल्मों के साथ ही उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दी।
उन्होंने 'डांसर' (1991), 'मिस्टर बॉन्ड' (1992), 'खिलाड़ी' (1992), 'सैनिक' (1993), 'मोहरा' (1994), 'इक्के पे इक्का' (1994), 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' (1996), 'तराजू' (1997), 'संघर्ष' (1999), 'हेराफेरी' (2000), 'अजनबी' (2001), 'आवारा पागल दीवाना' (2002), 'एतराज' (2004), 'वेलकम' (2007), 'हाउसफुल' (2010), 'बेबी' (2015), 'ब्रदर्स' (2015), 'नाम शबाना' (2017) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है। फिल्मों में डेब्यू करने से पहले उन्होंने अपना नाम अक्षय कर लिया था। उनके करीबी दोस्त आज भी उन्हें राजीव नाम से ही बुलाते हैं।
अमृतसर में जन्मे अक्षय कुछ वक्त तक पुरानी दिल्ली में भी ठहरे रहे थे। इसके बाद उनका पूरा परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया था। मुंबई में अक्षय कुमार ने डॉन बॉस्को स्कूल में पढ़ाई की।
अक्षय कुछ समय के बाद थाईलैंड गए वहां उन्होंने खर्चा निकालने के लिए शेफ और वेटर की भी नौकरी की। वहीं पर उन्होंने मार्शल आर्ट के कुछ गुर भी सीखे थे। मार्शल आर्ट का शौक अक्षय को बचपन स ही था। जब वो 8वीं क्लास में थे तभी से इसकी ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।