- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार को मजबूरी में पत्नी और सास के लिए करना पड़ता है ये काम, एडजस्ट करने में होती है दिक्कत
अक्षय कुमार को मजबूरी में पत्नी और सास के लिए करना पड़ता है ये काम, एडजस्ट करने में होती है दिक्कत
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिलहाल अक्षय कुमार (akshay kumar) ही एक ऐसे एक्टर है जिनकी बैक टू बैट कई फिल्में रिलीज होने वाली है। इनमें सूर्यवंशी, बैल बॉटम, अतरंगी रे और पृथ्वीराज शामिल है। वे इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग जैसलमेर में कर रहे है। इस फिल्म अक्षय का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में कृति सेनन और अरशद वारसी है। इसी बीच अक्षय को लेकर एक किस्सा वायरल हो रहा है। यह किस्सा उन्होंने खुद शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें मजबूरी में पत्नी ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) और सास डिंपल कपाड़िया (dimple kapadia) की एक बात माननी पड़ती है।
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय ने यह किस्सा अपनी फिल्म पेडमैन के दौरान शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी और सास काफी स्टाइलिश है और इन दोनों की वजह से उन्हें भी कुछ ऐसा ही काम करना पड़ता है जो उन्हें ज्यादा पसंद नहीं है।
अक्षय ने कहा था- मैं अपनी पत्नी की सारी बातें मानता हूं। मुझे कब क्या पहनना है यह टीना ही डिसाइड करती है। ऐसे में जब पत्नी और सास काफी स्टाइलिश हो तो मुझे भी उनके साथ एडजस्ट करना पड़ता है, जो काफी मुश्किल भरा होता है।
बता दें कि अक्षय ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए है। उन्होंने 1991 को रिलीज हुई फिल्म सौगंध से इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि, उनकी पहली ही फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। बावजूद इसके उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में नाम कमाया। आज उनकी गिनती उन स्टार्स में की जाती है जो फिल्मों में काम करने के लिए सबसे ज्यादा फीस लेते हैं।
90 के दशक में अक्षय कुमार की पहचान बॉलीवुड में होने लगी थी। उन्हें धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे थे। 1994 में ही उनकी 12 फिल्में रिलीज हुईं थी। 1991 से 2000 तक अक्षय कुमार ने करीब 42 फिल्मों में काम दिया था, जिसमें से लगभग 12 फिल्में ही हिट हो पाई थी।
अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक्टर बनने का फैसला क्यों लिया? अक्षय ने कहा था- वो बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाया करते थे। उस वक्त उनके एक स्टूडेंट के पिता ने उनसे कहा कि उन्हें मॉडलिंग में हाथ आजमाना चाहिए। इसके बाद अक्षय एक स्टूडियो पहुंचे और वहां एक लड़की आई। उन दोनों ने साथ में पोज दिए और कुछ फोटोज भी खिंचवाई। उन्हें शाम को 21000 रुपए का चेक थमा दिया गया।
अक्षय ने अपनी फिल्म को लेकर बातें करते हुए बताया था कि जिन्होंने उन्हें एक्टर बनने का ऑफर दिया उन्होंने उनकी मुलाकात प्रमोद चक्रवर्ती से करवाई। पहली मुलाकात में ही उन्होंने उन्हें 5 मिनट के अंदर 3 फिल्में ऑफर कर डाली और ये तीनों फिल्में फ्लॉप रहीं और फिर चौथी फिल्म थोड़ी ठीक-ठाक रही।
अक्षय की 11 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। 100 करोड़ वाली उनकी पहली फिल्म हाउसफुल 2 है। वे बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी एक ही साल में 3 फिल्मों ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि उनकी फिल्मों- मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज ने 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था।