- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार के 17 साल के बेटे ने किया वो कमाल खुशी से झूम उठी मम्मी, लाडले के लिए कही ये बात
अक्षय कुमार के 17 साल के बेटे ने किया वो कमाल खुशी से झूम उठी मम्मी, लाडले के लिए कही ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि अक्षय के बेटे आरव ने घर पर चॉकलेट ब्राउनी बनाई, जिसे देकर ट्विंकल काफी खुश हुई। उन्होंने बेटे द्वारा ब्राउनी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन लिखा- "जब मेरे ओवन में एक बन था, तो मुझे नहीं पता था कि मैं एक भविष्य के बेकर को बाहर करने जा रही हूं। मैंने उसे प्रोड्यूस किया और सत्रह साल उसने चेरी कॉम्पोट के साथ इस चॉकलेट ब्राउनी केक को प्रोड्यूस किया है।
पापा अक्षय की तरह आरव भी एक बेहतरीन शेफ हैं और इस बात की जानकारी ट्विंकल अपने इंस्टाग्राम पर समय-समय पर देती रहती है। आपको बता दें कि पिछले साल आरव ने अपने परिवार के लिए डिनर और डेजर्ट बनाया था। उन्होंने मशरूम रिसोटो, मिसो एवोकाडो सलाद, चिकन स्केवर्स और चॉकलेट सॉफल बनाया था।
आपको बता दें कि आरव सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के जिगरी दोस्त है। कई बार दोनों को साथ में फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करते देखा जा सकता है।
आरव न सिर्फ कुकिंग में ही पापा जैसे हैं बल्कि उन्होंने अक्षय की तरह ही मार्शल आर्ट्स में ट्रेनिंग भी ली है।
आरव ने साल 2016 में ही जापानी मार्शल आर्ट्स की कला कुडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था।
आरव लाइमलाइट में आना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, वे कभी-कभी दोस्तों के साथ मूवी डेट पर दिखाई दे जाते हैं। बता दें कि अक्षय अपने बेटे के साथ पिता से ज्यादा दोस्त जैसा रिश्ता रखते हैं।
कुछ महीने पहले आरव की मम्मी ट्विंकल खन्ना इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि उनके बेटे ने अपने मोबाइल में उनका नंबर पुलिस के नाम से सेव करके रखा है।